अखिलेश के ‘गोरखपुर में डर लगने’ वाले बयान पर योगी का जवाब, जानिए क्या कहा


लखनऊ: सीएम योगी (CM Yogi) ने गोरखपुर रोड शो के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Modi) के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार (BJP’s Double Engine Government) ने सुरक्षा, विकास और सुशासन के साथ-साथ गरीब कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं, उसके कारण ही जनता जनार्दन का प्रचंड समर्थन (Support) हमें जनादेश के रूप में मिल रहा है.

नतीजों पर कही ये बात

सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा, ‘इसलिए मैं कह सकता हूं कि जब नतीजे (Results) आएंगे तो 80 फीसदी सीटें बीजेपी (BJP) जीतेगी, 20 प्रतिशत में सारा विपक्ष (Opposition) होगा.’ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गोरखपुर में डर लगने वाले सवाल पर भी योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी.

ये भी पढें: अंतरिम जमानत पर बाहर निकले हत्यारे ने की एक और हत्या, दिल्ली में बढ़ी दहशतगर्दी

सपा पर साधा निशाना

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, जो पेशेवर दंगाइयों और माफियाओं के संरक्षण हों, उन्हें गोरखपुर ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी डर लगता है क्योंकि गोरखपुर को माफिया मुक्त (Mafia Free) करने की लड़ाई बहुत पहले लड़ी थी और पिछले 5 साल में यूपी अपराध मुक्त (Crime Free), दंगा मुक्त (Riot Free) और माफिया से मुक्त होने की दिशा में अग्रसर हुआ है. यही कारण है कि गोरखपुर (Gorakhpur) आने से पहले ही इन्होंने इंग्लैंड जाने का टिकट बुक करा लिया है.

ये भी पढें: योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश से नकल और शिक्षा माफिया को किया खत्म : राजेश्वर सिंह

प्रचंड बहुमत का किया दावा

सीएम योगी ने आगे कहा कि 5 चरणों का चुनाव (Election) सम्पन्न हुआ है. इसमें भाजपा का आंकड़ा प्रचंड बहुमत (Majority) की तरफ जा चुका है और 6ठें-7वें चरण के मतदान (Voting) में अब बीजेपी छक्का लगाने की ओर अग्रसर है और रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है.

LIVE TV





Source link

Leave a comment