आंध्र प्रदेश से साढ़े 3 करोड़ रुपयों की ज्वेलरी चुरा लाया युवक, सोना रखने छोटी पड़ी पुलिस की टेबल


कवर्धा. छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस को ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी के पास से चोरी के 6 किलो 400 ग्राम सोने के गहने बरामद हुआ हैं. जिसकी बाजार में कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. कवर्धा के रहने वाले आदतन चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास ने आन्ध्रा प्रदेश के विजयनगर से 22 फरवरी को देवी ज्वेलरी शॉप में चोरी की थी, जिसे पुलिस ने कवर्धा पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया है. आईजी दुर्ग ओपी पॉल ने पीसी कर पूरे मामले का खुलासा किया है. आलम यह रहा कि सोने की ज्वेलरी रखने पुलिस की टेबल छोटी पड़ गई.

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रहने वाले चोर ने आन्ध्र प्रदेश के विजयनगर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर कवर्धा लौटा था, जिसे पुलिस की सक्रियता से पकड़ लिया गया है. दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने बताया कि आरोपी लोकेश श्रीवास आदतन चोर है. आरोपी खिलाफ कवर्धा जिले के अलग थानों में 12 चोरी के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उसने उडीसा के ज्वेलरी शॉप में साल 2020 में एक करोड़ 30 लाख के गहने चोरी किए थे. जिसके बाद से ये पुलिस की नजर में था. इसकी गतिविधियों पर नजर थी. इसी बीच इसके विजय नगर जाने की सूचना मिली थी.

पुलिस कर रही थी इंतजार
आईजी ओपी पाल के मुताबिक पुलिस आरोपी लोकेश के लौटने का इंतजार कर रही थी. 22 फरवरी को लोकेश ने विजय नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के गहने लेकर लोकेश कवर्धा पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर बैग में सोने के गहने बरामद हुए. आईजी ने बताया कि आरोपी के पास से 6 किलो 400 ग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं, जिसकी कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपयों से अधिक है. बाजार मूल्य और बढ़ सकता है. आरोपी के पास से चोरी के जितने भी गहने वो बरामद कर लिया गया है. क्योंकि पुलिस ने आरोपी को गहने बेचने या ठिकाने लगाने का मौका ही नहीं दिया. पहले से ही पुलिस को उसकी गतिविधियों पर नजर थी, जिसके चलते समय रहते सफलता मिली है.

12 अलग-अलग मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपी लोकेश श्रीवास आदतन चोर है, जिसके खिलाफ कवर्धा जिले के अलग अलग थाने में 12 चोरी के मामले दर्ज है. पहले यह जिला बदर भी हो चुका है. इसके बाद से यह दूसरे राज्यों में जाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देता है. इसलिए पुलिस को इसकी गतिविधि पर पहले से नजर रखे हुए थे. बहरहाल चोर कितना भी शातिर क्यों न हो पर वह पुलिस की नजरों से नहीं बच सकता. करोड़ों रुपये गहने चोरी कर सुरक्षित आन्ध्रा प्रदेश से छत्तीसगढ़ के कवर्धा अपने घर पहुंच गया था. लेकिन जब तक आन्ध्रा की पुलिस उस तक पहुंचती, छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने उसे धर दबोचा.

आपके शहर से (कवर्धा)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

Tags: Crime News, Kawardha news



Source link

Leave a comment