नई दिल्ली: एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आखिरी बार टीवी पर ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 2’ (kuch rang pyar ke aise bhi 2) में नजर आई थीं. सीरियल में अपने किरदार सोनाक्षी के लिए एरिका फर्नांडिस को भारतीय टीवी पर बेस्ट एक्ट्रेस 2021 के लिए दादासाहब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award 2021) से नवाजा गया है. एरिका फर्नांडिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने परिवार, दोस्त और फैंस को इसके लिए धन्यवाद दिया और अपनी खुशी जाहिर की. एरिका फर्नांडिस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं.
एरिका फर्नांडिस ने कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो अपने दोस्तों और फैंस के साथ केक काटते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने इस दिन को खास रूप से सेलिब्रेट किया. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एरिका फर्नांडिस ने लिखा, ‘मेरे लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलना सम्मान की बात है. सोनाक्षी किरदार को सटीक आकार देने के लिए मैंने अपना दिल और आत्मा लगा दिया था. इसमें मुझे डायरेक्टर और को-एक्टर भी साथ मिला. जब मैं बच्ची थी, तो किसी ने मुझे कहा था कि एक दिन कोई तुम्हें वो प्लेटफॉर्म देगा जिस पर तुम अपने टैलेंट को दिखा पाओगो; आप क्या करते हो ये आपकी हाथों में होता है. कोई तुम्हें बना या बिगाड़ नहीं सकता. ये आपके ऊपर है कि आप इसके लिए कैसे काम करते हैं और खुद का निर्माण करते हैं.’
एरिका फर्नांडिस ने परिवार और दोस्तों के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट किया. (फोटो साभार: iam_ejf/instagram)
सभी को बोलीं धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा कि, ‘निजी रूप से ये एक्साइटमेंट के रूप में शुरू हुआ था फिर एन्जाइटी में तब्दील हो गया. सबसे खुशी की बात अपने आसपास के लोगों को देखकर हुई जो बहुत खुश थे. मेरे परिवार से दोस्त से लेकर फैंस और मेरे सोसाइटी के सदस्य भी काफी एक्साइटेड थे. मैं सबको धन्यवाद बोलना चाहूंगी. जो आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला है उसके लिए मैं आभारी हूं.’
एरिका फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की. (फोटो साभार: iam_ejf/instagram)
अवॉर्ड शो में बेहद खूबसूरत दिखीं एरिका
आपको बता दें कि इस अवार्ड फंक्शन एरिका ने बेहद खूबसूरत ब्लैक स्कर्ट और ब्लाउज पहना था. साथ ही वो एक स्टाइलिश जैकट में भी स्पॉट की गई थीं. उन्होंने अपने आउटफिट से मैचिंग चोकर भी पहना था. आपको बता दें एरिका फर्नांडिस इसको पहले ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.