कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) का कॉन्सेप्ट बाकी रियलिटी शोज से काफी अलग है. दर्शकों का भी यही मानना है. इसलिए, लोगों में इसे लेकर काफी उत्सुकता है. इस शो में निशा रावल, मुनव्वर फारूकी जैसे सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं. अब इस शो में हिस्सा लेने वाले छठे कंटेस्टेंट के बारे में भी पता चल गया है. टीवी शो में सम्राट अशोक का रोल निभाने वाले सिद्धार्थ निगम (Sidharth Nigam) की भी एंट्री हो गई है.
सिद्धार्थ सिर्फ 21 साल के हैं और युवाओं के बीच खासा मशहूर हैं. उन्होंने टीवी शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में सम्राट अशोक का रोल निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शो में दर्शकों को उनका प्रेजेंस काफी पसंद आया था. वे कुछ इसी उम्मीद के साथ कंगना रनौत के शो में हिस्सा ले रहे हैं.
हथकड़ी पहने दिखे सिद्धार्थ निगम
                        एक्टर ने इंस्टाग्राम में अपनी लेटेस्ट पोस्ट से नेटिजेंस को बताया है कि उनकी शो ‘लॉक अप’ में एंट्री हो गई है. उन्होंने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हथकड़ी पहने दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इस अत्याचारी खेल और बुरे जेल में क्या होगा? आखिर, जाने का टाइम आ गया है!’
सिद्धार्थ ने कंगना से की हथकड़ी खोलने का अनुरोध
                        वीडियो में सिद्धार्थ कुछ घबराए हुए से लग रहे हैं, तभी कंगना उनके पास आ जाती हैं. सिद्धार्थ, कंगना से हथकड़ी खोलने का अनुरोध कर रहे हैं, पर उनकी बातों का कंगना पर कोई असर नहीं पड़ता. एकता कपूर के इस शो को कंगना होस्ट कर रही हैं. यह शो आज 10 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है.
सिद्धार्थ के जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं कंगना
                        वीडियो में कंगना, सिद्धार्थ से कुछ सवाल करती हुई नजर आ रही हैं. वे पूछती हैं- ‘क्या आपने कभी चोरी की है?’ सिद्धार्थ कहते हैं कि वे दिल चुराने में मशहूर हैं. फिर कंगना उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछती हैं. सिद्धार्थ खुद को सिंगल बताते हैं. कंगना उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होतीं और उन्हें कैद में रखती हैं. शो में उनके अलावा पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, निशा रावल, मुनव्वर फारूकी और बबीता फोगाट शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kangana Ranaut

                    