क्राइम सीन रिक्रिएट कर महज पांच दिनों में JDU नेता के कातिलों तक पहुंची बिहार पुलिस


मधेपुरा. बिहार की मधेपुरा पुलिस ने जेडीयू नेता मर्डर केस (JDU Leader Murder) को साल्व कर लिया है. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में बीते 18 फरवरी को दिनदहाड़े जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप साह की उनकी निर्माणाधीन घर के आगे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Murder In Madhepura) कर दी थी. हत्या की इस घटना के पांच दिन बाद ही मधेपुरा एसपी ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

इस मामले के मुख्य आरोपी प्रहलाद मंडल को पुलिस ने बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गावं में गोभी खेत से गिरफ्तार किया. एसपी राजेश कुमार के आदेश पर उदाकिशुनगंज डीएसपी सतीश कुमार ने घटना स्थल पर प्रहलाद के साथ पहुंच कर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. प्रहलाद ने पुलिस को घटना की हर बारीकी से अवगत कराया. इस हत्याकांड को कुल पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिसमें एक मुख्य साजिशकर्ता घटना की मॉनिटरिंग कर रहा था जबकि एक घटना स्ल के पास लाइनर का काम कर रहा था और बाइक सवार तीन लोग जिसमें प्रहलाद भी शामिल था ने घटना को अंजाम दिया था.

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि प्रहलाद ने ही गोली मारकर प्रदीप साह की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक और देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया है. जेडीयू नेती की हत्या का कारण बताते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि प्रदीप साह सामाजिक और राजनितिक कार्यकर्ता थे. उनके द्वारा बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी शांति देवी से प्रहलाद कुमार और उसके पिता जगदेव मंडल पर 6 फ़रवरी को अपहरण का एक केस दर्ज करवाया गया था जिसमें प्रहलाद के पिता जगदेव मंडल को गिरफ्तार कर 11 फ़रवरी को जेल भेजा गया था जबकि प्रहलाद कुमार फरार था.

कमलाकुंड के ही पुतुल साह जो प्रदीप साह के रिश्तेदार थे के द्वारा इसी गावं के राहुल मंडल और अन्य लोगों पर 1 दिसम्बर 21 को बिहारीगंज थाना में  धारा-341,323,354ए,379,327,504,506,34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्स एक्ट का केस दर्ज कराया गया था. इस से दोनों ही कांडों के अभियुक्त प्रह्लाद कुमार एवं राहुल मंडल आपस में दोस्त थे. पिता की गिरफ्तारी से प्रहलाद भी बदले की आग में जल रहा था राहुल ने इसका फायदा उठाया और हत्या की साजिश रच डाली. राहुल ने अपने अन्य साथी अपराधकर्मी के साथ मिलकर इस हत्या कांड को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि फिलहाल एक की गिरफ़्तारी हुई है जबकि 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

आपके शहर से (मधेपुरा)

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Murder



Source link

Leave a comment