जड़ी-बुटी की आड़ में ‘बाबा’ बना पुलिसवाला, संतान प्राप्ति का झांसा देकर महिला से किया रेप


रांची. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की दामन पर एक बार फिर से दाग लगे हैं. कहा जाता है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर लोगों के पास सड़क पर उतरने के सिवा और कोई चारा नहीं बचता और यही वजह है कि सैकड़ों लोग थाने (Police Station) का घेराव करने और सड़क पर उतरने लगे. आक्रोशित लोगों के द्वारा जमकर हंगामा बरपाया गया. मामला रांची से जुड़ा है. दरअसल नगड़ी थाने मे पदस्थापित सिपाही रवि कुमार मिश्रा द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म (Rape In Ranchi) की वारदात को अंजाम दिया गया था.

इस घटना के बाद नगड़ी थाने के सिपाही की जमकर धुनाई कर दी गई और उसे पुलिस के हवाले किया. हालांकि मामले को बिगड़ता देख नगड़ी पुलिस ने आरोपी सिपाही को दूसरे थाने में शिफ्ट कर दिया लेकिन लोगों को लगा कि पुलिस द्वारा अपने सिपाही को बचाया जा रहा है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे और इसे लेकर उन्होने नगड़ी थाने मे तोड़फोड़ भी की. इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी को सामने लाया जाये ताकि वो अपना इंसाफ खुद कर सके.

महिला ने ये भी बताया कि आरोपी सिपाही द्वारा उसके साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस पूरे मामले में ये बात सामने आई कि सिपाही लोगों को जड़ी बूटी देने का काम किया करता था और यही वजह रही कि महिला और उसके परिजन भी सिपाही के इसी झांसे में आ गए जिसके बाद सिपाही ने महिला को टिकरा टोली स्थित अपने घर बुलाया. सिपाही ने वहीं पर उसके साथ जबरन संबंध बनाया.

जानकारी के अनुसार महिला की शादी वर्ष 2018 में हुई थी. शादी के इतने समय के बाद भी महिला को कोई संतान नहीं थी, जिस वजह से उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने सिपाही से जड़ी बूटी देने का आग्रह किया था लेकिन आरोपी सिपाही ने जड़ी बूटी देने की बात कह महिला के परिजनों को बहलाने फुसलाने का काम किया. पूरे मामले हेडक्वार्टर 1 डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लोगों के आरोप के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है. महिला का भी मेडिकल टेस्ट कराने की  प्रक्रिया की जा रही है.

आपके शहर से (रांची)

Tags: Jharkhand news, Ranchi news



Source link

Leave a comment