जमीनी विवाद में भाभी ने रची साजिश, 5 लाख देकर कराया देवर और दोस्त का मर्डर


पटना. देवर-भाभी के रिश्ते को पारिवारिक माना जाता है और इस रिश्ते में प्रेम भाव भी होता है लेकिन बिहार में देवर-भाभी की एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसमें लालच, प्रतिशोध और जमीन के लिए हत्या की घटना (Patna Double Murder) को अंजाम दिया गया वो भी सुपारी देकर डबल मर्डर के रूप में. डबल मर्डर की ये घटना पटना से सटे दानापुर की है जहां के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए संजय सिंह और देवेंद्र राय की दोहरे हत्याकांड (Patna Murder Case) को पुलिस ने सुलझा लिया है.

इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है. हत्याकांड में संजय सिंह की भाभी का भी नाम आया है जिसने सुपारी देकर ही अपने देवर संजय सिंह की हत्या करवाई है. अपराधियों में सत्येंद्र राय श्याम राय और संजय सिंह शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी कर ली गई है. मर्डर केस की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र और मनेर थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया में हनुमान गंज के पास दो लोगों की हत्या हुई थी जिसमें यह बातें सामने आई कि जमीनी विवाद को लेकर यह हत्या की गई है. इस मामले में केस दर्ज कराया गया था.

शाहपुर थाने और मनेर थाने की पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई थी जिसमें यह बातें सामने आई कि संजय सिंह और देवेंद्र राय जिनकी हत्या हुई थी सत्येंद्र नाम के एक व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान सत्येंद्र ने साजिश के तहत सुबोध और उसके साथियों को बुलाया और वहीं पर गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने उनका लोकेशन ट्रेस किया और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों द्वारा यह बात स्वीकार भी की गई है कि हत्या साजिश के तहत जमीनी विवाद को लेकर रची गई थी. पकड़ा गया सुबोध पहले भी जेल जा चुका है और सभी जमीन खरीद बिक्री कारोबार से जुड़े हुए हैं. राजेश कुमार सिटी एसपी पटना पश्चिमी ने बताया कि इस मामले में ये बातें भी सामने आई है कि संजय सिंह का भाई की मृत्यु के बाद भाभी से जमीन का विवाद चल रहा था. यही वजह है कि भाभी ने ही सुपारी किलर को 5 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की इस घटना को अंजाम दिलवाया था.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, Double Murder, PATNA NEWS



Source link

Leave a comment