नशे के सौदागर के घर छापा, 371 Kg गांजा, 57 तोला सोना के साथ पन्नी में 12 लाख रुपये भर लाई पुलिस


राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने नशे के कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की है. नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है. कोतवाली थाना के तुलसीपुर में नशे के एक सौदागार के घर पुलिस ने दबिश दी. इसमें लाखों रुपये के माल जब्त किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के घर से घर से 371 किलो गांजा, 57 तोला सोने के जेवरात और 12 लाख 48 हजार रुपये नगद जब्त किए. इसके अलावा आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा किया है.

राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि तुलसीपुर में रहने वाले निगरानीसुदा बदमाश पुखराज वर्मा के घर बड़ी मात्रा में गांजा रखा है. इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर टीम गठित की. रणनीति के तहत 22-23 फरवरी की दरम्यानी रात पुखराज वर्मा के घर छापा मारा गया. यहां से पुलिस को 371 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी ने अवैध तरीके से गांजा छिपाकर अपने घर में रखा था. गांजे की मार्केट में कीमत 22 लाख 26 हजार रुपये है.

29 लाख का सोना जब्त
पुलिस ने गांजे के अलावा आरोपी पुखराज वर्मा के घर से 57 तोला सोने के जेवर भी बरामद किए हैं, जिसकी बाजार में कीमत 29 लाख रुपये है. इसके अलावा कैश भी जब्त किए गए हैं. आरोपी के घर से पुलिस ने कुल करीब 63 लाख रुपये का माल जब्त किया है. कैश को पुलिस ने प्लास्टिक में भरकर उसकी जब्ती बनाई. एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी पुखराज वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, चोरी, मारपीट और गाली गलौच जैसे मामले शामिल हैं. कोतवाली पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी के खिलाफ  कार्रवाई की है.

आपके शहर से (राजनांदगांव)

छत्तीसगढ़

राजनांदगांव

छत्तीसगढ़

राजनांदगांव

Tags: Crime News, Ganja smuggler



Source link

Leave a comment