भागलपुर. बिहार में हथियार तस्करी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कानून के रखवाले के घर से ही हथियार की बरामदगी हुई है. पुलिस की टीम ने जब एख सिपाही के घर दबिश दी तो वहां से हथियारों का जखीरा मिला. पुलिस की टीम को मोहम्मद ताज के घर से 54 गोली, एक देसी कट्टा एक मास्केट सहित कई अन्य सामान मिले हैं. इस दौरान सिपाही के दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने ईशाकचक थाना क्षेत्र के बड़ेहपुरा मोहल्ले में छापेमारी की है जिसके बाद से गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है. दो सहोदर भाईयों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी की उपलब्धि डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को मिली. जानकारी के अनुसार बरामद किए के गए हथियारों में दर्जनों कट्टा, मास्केट, पिस्टल और कुछ आधुनिक हथियार सहित दर्जनों राउंड सभी तरह के हथियारों के असलहा भी शामिल हैं.
डीएसपी विधि व्यवस्था डा गौरव मिश्रा ने बताया कि उन्हें देर रात गुप्त सूचना मिली थी की इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मोहल्ला स्थित मिडिल स्कूल के पीछे एक घर में भारी मात्रा में दूसरे जिलों से हथियारों का जखीरा लाया गया है. टीम ने चिन्हित घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दो सहोदर भाई मो अमद ताज और मो फहद शामिल है. पुलिस को उनकी काफी दिनों से तलाश थी. इस मामले को पुलिस अवैध हथियार तस्करी से भी जोड़कर देख रही है.
रिपोर्ट- आशीष रंजन
आपके शहर से (भागलपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar police, PATNA NEWS