बेटे के दोस्त ने किया महिला का रेप: वीडियो बनाकर 25 हजार रुपए भी ऐंठे, FIR


ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 38 साल की विवाहित महिला का उसके बेटे के दोस्त ने रेप किया. आरोपी ने वारदात के दौरान दोस्त की मां का न्यूड वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता का बार-बार रेप करने लगा. उसने महिला से 25 हजार रुपए भी ऐंठे. अब बेटे का दोस्त इस विवाहिता से अपने पति को छोड़ खुद से शादी करने के लिए धमका रहा था. बहोड़ापुर इलाके के मेवाती मोहल्ला में हुई इस घटना की महिला ने थाने में FIR कराई. बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

FIR में विवाहिता ने बताया कि वो मेवाती मोहल्ला में रहती है. उसके बेटे की दोस्ती सोहेल खान के साथ हुई थी.  बेटे के साथ सोहेल भी अक्सर घर आ जाता था. एक दिन घर आए सोहेल ने चुपके से उसका नहाने के दौरान न्यूड वीडियो बना लिया. करीब सालभर पहले सोहेल ने मुझे न्यूड वीडियो दिखाकर रेप किया. उसके बाद सोहेल उसे बदनाम करने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा. मना करने पर सोहेल उसका वीडियो वायरल करने के साथ ही उसके बेटे और पति की हत्या की धमकी देता था. लिहाजा, बदनामी और परिवार को खोने के डर से वो सब सहती रही.

शादी के लिए धमकाने लगा आरोपी

विवाहिता ने बताया कि सोहेल ने उससे 25 हजार रुपए ऐंठ लिए. उसके बाद सोहेल कुछ दिनों से उसे अपने पति को छोड़कर खुद से शादी करने के लिए धमकाने लगा था. विवाहिता ने जब पति को छोड़ने से मना किया तो सोहेल ने रात में उसके घर मे घुसकर हंगामा किया. पति ने उसे समझाने की कोशिश की तो सोहेल ने उसके पति के साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकियां दी.

परिवार की हत्या की धमकी

महिला ने बताया कि सोहेल ने उसे धमकाया कि अगर वो अपने पति को छोड़कर उसके साथ शादी नही करेगी तो वो उसके बेटे और पति का कत्ल कर देगा. धमकियों से परेशान होकर विवाहिता ने बहोड़ापुर थाना में FIR दर्ज कराई है. थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि विवाहिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आपके शहर से (ग्वालियर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Gwalior news, Mp news



Source link

Leave a comment