बेवफाई के शक में वैलेंटाइन डे के दिन गर्लफ्रेंड की हत्‍या, शव को बोरी में सिलकर कुएं में डाला था, ब्‍वॉयफ्रेंड का सनसनीखेज खुलासा


प्रयागराज. उत्‍तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने शालिनी धूरिया उर्फ रोली हत्‍याकांड में सनसनीखेज खुलासा करते हुए इस मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के दोस्‍त को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना है कि शालिनी के 4 साल पुराने दोस्‍त रवि ठाकुर ने ही उनकी हत्‍या की थी. रवि को शक था कि शालिनी का संबंध दूसरे लड़कों से भी है. इसी बेवफाई के संदेह में रवि ने वैलेंटाइन डे की रात में शालिनी की गला घोंट कर हत्‍या कर दी थी. हत्‍या के बाद आरोपी रव‍ि ठाकुर ने शालिनी के शव को बोरे में भर कर उसे सिल दिया और फिर लाश को साइकिल पर लादकर पोलो ग्राउंड में बने एक कुएं में फेंक दिया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी रवि ठाकुर (24) बिहार के जहानाबाद के मकदूमपुर डीह का रहने वाला है. फिलहाल रवि प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित लोको कॉलोनी में रहता है. प्रयागराज पुलिस ने रवि को मिंटो पार्क के समीप से बुधवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में रवि ने कहानी बनाने की कोशिश की थी, लेकिन सख्‍ती बरतने पर वह टूट गया और फिर प्रारंभ से लेकर अंत तक की कहानी बता डाली. सच्‍चाई जानकार पुलिसवालों के भी होश उड़ गए. पूछताछ में रवि ने बताया कि उसके और शालिनी के बीच पिछले 4 वर्षों से प्रेम संबंध थे और वह अपनी गर्लफ्रेंड को बेइंतहा प्रेम करता था.

Uttar Pradesh Weather: पश्चिमी से लेकर पूर्वी उत्‍तर प्रदेश तक बारिश के आसार, 30 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में रवि ठाकुर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हत्‍यारोपी रवि ने बताया कि वह शालिनी से बहुत प्रेम करता था. उन दोनों के बीच पिछले 4 वर्षों से प्रेम संबंध था. उसने बताया कि 14 फरवरी की सुबह शालिनी दिल्‍ली से ट्रेन से प्रयागराज के प्‍लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरी थी. इसके बाद रवि उन्‍हें लोको कॉलोनी स्थित अपने घर ले गया. रवि ने बताया कि शालिनी फ्रेश होने के लिए वॉशरूम गई थी, जब उसने उनके मोबाइल फोन को चेक किया था. रवि का कहना है उसने अन्‍य लड़कों के साथ शालिनी की तस्‍वीरें और आपत्तिजनक वीडियो देखा था. रवि को शक हुआ कि उसकी गर्लफ्रेंड के अन्‍य लड़कों से भी संबंध हैं. यह बात उसके मन में घर कर गई थी. रवि को शक हो गया कि शालिनी उसे धोखा दे रही है.

…और घोंट दिया गला
रवि ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड का संबंध किसी और लड़के से बर्दाश्‍त नहीं कर सका. शालिनी जब वॉशरूम से बाहर आईं तो रवि ठाकुर ने अपनी प्रेमिका का गला घोंट कर उनकी हत्‍या कर दी. बता दें कि 20 फरवरी को जब सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के पोलो ग्राउंड के कुंए से एक युवती की लाश निकाली गई तो उस दिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. मीडिया में खबर आने के बाद शालिनी के माता-पिता किसी अनहोनी की आशंका पर युवती का शव देखने सिविल लाइंस थाने पहुंचे थे. उन्‍होंने शव की पहचान अपनी बेटी शालिनी के तौर पर की थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Crime News, Prayagraj News



Source link

Leave a comment