मुजफ्फरपुर. शहर के बीबी कॉलेजिएट में शनिवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Muzaffarpur Police Encounter) हुई है. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग जिसमें एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे पैर में गोली लगी है. मौके से कुल दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. एक की गिरफ्तारी पहले ही हो गयी थी. उसी की निशानदेही पर टाउन इंस्पेक्टर अनिल कुमार फोर्स लेकर बीबी कॉलेजिएट (BB Collegiate Muzaffarpur) में अन्य दो को पकड़ने गए थे लेकिन, पुलिस को देखते ही सामने से फायरिंग शुरू कर दी गयी. आत्मरक्षार्थ पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई जिसमें एक अपराधी घायल हो गया.
पुलिस ने मौके से हथियार और बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शहर के एक व्यवसायी पुत्र राहुल कुमार, जहानाबाद घोषी के सुमित और भिखनपुरा के विश्वजीत के रूप में हुई है. सुमित के पैर में गोली लगी है. वह वर्तमान में किराए के मकान में अमगोला में रहता है. उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से SKMCH भेजा जाएगा. SSP जयंतकांत ने बताया कि ये तीनों अपराधी व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया के मर्डर में संलिप्त थे. उनकी हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में हुई थी.
व्यवसाई का बेटा राहुल इस हत्या का मास्टरमाइंड है. विस्तृत पूछताछ जारी है. वैज्ञानिक साक्ष्य से पुलिस राहुल तक पहुंची थी. उसे हिरासत में लिया गया था. उसी की निशानदेही पर अन्य दो अपराधियों को पकड़ने पुलिस गयी थी, जहां एनकाउंटर हुआ. पुलिस के अनुसार राहुल के पिता भी पान मसाला कारोबारी हैं. गोविंद की दुकान के समीप उसकी भी दुकान है. राहुल भी दुकान पर बैठता है. दोनो का धंधा एक होने के कारण आपस मे तनातनी चल रही थी. बताया जा रहा है कि गोविंद और राहुल के बीच इसे लेकर पूर्व में विवाद भी हुआ था, वहीं से इस पूरे मर्डर केस की साजिश रची गयी थी. सुमित और राहुल ममेरे भाई बताए जा रहे हैं.
पुलिस पूछताछ में राहुल ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. बताया कि गोविंद की हत्या की साजिश रचने के बाद वो लोग एक सप्ताह तक उसकी रेकी करते रहे. वह कब घर से निकलता, कब लौटता, दुकान पर कितने देर बैठता. इन तमाम बातों की अच्छे से रेकी की थी, फिर पिछले रविवार को इस प्लान का अंजाम तक पहुंचाने का समय आ गया. पिछले रविवार को राहुल और सुमित ने दरवाजे पर ही व्यवसायी की हत्या कर दी. गोली सुमित ने चलाई थी.
रिपोर्ट- प्रियांक सौरव
आपके शहर से (मुजफ्फरपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |