सीतापुर: यूपी असेंबली के चुनाव (UP Assembly Election 2022) में तीसरे चरण के लिए इलेक्शन होने वाला है. बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सीतापुर (Sitapur) में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है. हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है. संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं. दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से इसकी मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे. भाजपा सरकार वहां, संत रविदास जन्म स्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है.’
प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा, ‘हमारा काम करने का तरीका, हमारा काम करने की प्राथमिकता पूज्य संत रविदास जी ने सदियों पहले मार्गदर्शन किया था, उसी नक्शे कदम पर चलना ही है.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए ये खुशी की बात है कि मैं उस काशी का सांसद हूं जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ. ये भी मेरा सौभाग्य है कि बनारस में उनके मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के पवित्र कार्य के लिए ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाया. मुझे उस परिसर को सजाने का मौका मिला.’
‘यूपी में बीजेपी होने का मतलब गुंडाराज पर कंट्रोल’
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘यूपी में बीजेपी की सरकार होने का मतलब है गुंडाराज माफिया राज पर कंट्रोल, यूपी में बीजेपी की सरकार का मतलब है पूजा करने की पूरी सवतंत्रता, यूपी में बीजेपी की सरकार का मतलब है बहन-बेटियों को मनचलों से पूरी सुरक्षा देना.’
‘पहले गरीबों का राशन माफिया लूट लेते थे’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘संत रविदास परियोजना पर बीजेपी प्रयास कर रही है. गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना गरीब के घर पहुंच रहा है.’