नई दिल्ली: आपको एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाली प्राइवेट टैक्सी सर्विस कई बार आपकी मुसीबत का कारण बन जाती है. इन प्राइवेट टैक्सी से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. अब इसी प्राइवेट टैक्सी सर्विस को लेकर ऐसा वाकया सामने आया है. इसका शिकार कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) की भतीजी हुईं.
कैब ड्राइवर ने उतारा बीच रास्ते
शबाना आजमी (Shabana Azmi) की भतीजी का नाम मेघना विश्वकर्मा (Meghna Vishwakarma) है. मेघना के साथ हुई इस घटना का खुलासा शबाना आजमी के पोस्ट से हुआ. शबाना ने इस हादसे का जिक्र अपने ट्विटर पर किया जिसके साथ एक्ट्रेस ने भतीजी के फेसबुक पोस्ट का लिंक शेयर किया. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया- ‘मेरी 21 वर्षीय भतीजी के साथ ओला में एक हादसा हुआ. ये स्वीकार करने लायक नहीं है.’
My 21 yr old niece had a horrific experience with . totally unacceptable
— Azmi Shabana ()
मेघना विश्वकर्मा ने बयां किया दर्द
मेघना विश्वकर्मा (Meghna Vishwakarma) ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘मेरी ओला राइड लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट तक थी. ड्राइवर ने मेरी राइड स्वीकार की और मुझे पिक किया. राइड के कुछ मिनट बाद उसे महसूस हुआ कि रास्ते में ढेर सारा ट्रैफिक है और वह देर से अपने घर पर पहुंचेगा. उसने मुझे दादर ब्रिज के बीच में उतार दिया. ये पूरा वाकया देर रात का है. मेरे लिए दूसरी कैब लेना मुश्किल था.’
पहुंचने में लगे करीब 2 घंटे
मेघना विश्वकर्मा (Meghna Vishwakarma) ने आगे लिखा- ‘मैं ब्रिज से उतरी और दादर मार्केट से होते हुए पैदल गई. मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचने में 2 घंटे लग गए थे. उस ड्राइवर का नाम मुस्तकिन खान था. कृपया मेरी मदद करें. यह स्वीकार नहीं है.’
वायरल हो रहा पोस्ट
शबाना आजमी की भतीजी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बर्फ के बीच बिकिनी पहन पहुंचीं ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट, कड़कड़ाती ठंड देख कांप उठे फैंस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
को लाइक करें