इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) के जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), बादशाह (Badshah) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) जल्द द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मंच की शोभा बढ़ाने वाले हैं. शो के कई प्रोमो चैनल शेयर किया है. हाल ही में चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसनें शिल्पा शेट्टी अपने कोजज मनोज मुंतशिर की ‘शुद्ध हिंदी’ की शिकायत कपिल शर्मा से करती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद कपिल शर्मा, मनोज मुंतशिर से ऐसा सवाल करते हैं, जिसके बाद वहां बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) काफी अच्छी हिंदी बोलते हैं. लेकिन उनकी हिंदी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए मुसीबत बन जाती है. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के अपनी इस मुसीबत के बारे में बात की. प्रोमो में शिल्पा कहती हैं, आप बताए कि एक कप चाय आप कैसे मांगेंगे. मनोज का एक कप मांगने के लेकर जो हिंदी बोलते हैं, वो वहां बैठे लोगों को हैरान कर देता है.
कपिल कहते हैं, आप ऐसी हिंदी बोलते हैं. क्या आपने कभी किसी कवि को खा लिया था? बस कपिल का इतना कहना था कि हर कोई ठहाके मारकर हंस पड़ा.
कपिल शर्मा के इस एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले भी शो को एक प्रोमो शेयर हुआ था, जिसमें शिल्पा कपिल को उनके टैलेंट की याद दिलाती दिखीं.
बादशाह के लिए कपिल बोलते हैं कि बादशाह बहुत टैलेंटेड हैं. ये कभी फ्री नहीं बैठते हैं. इस पर मनोज मुंतशिर कहते हैं कि फ्री नहीं बैठते और फ्री में भी नहीं बैठते. इस पर कपिल मजाक में बोलते हैं कि सुना है ये आपकी पेमेंट भी खा गए.
कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड में निर्माता साजिद नाडियाडवाला, पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला और एक्टर टाइगर श्रॉफ, अहान शेट्टी और कृति सेनन दिखाई देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |