सर्दियों में शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये 5 तरह के चीले



Tea Time Snacks: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में हम सभी को बार-बार और चटपटा (Spicy) खाने की बहुत इच्छा होती है. इसके लिए शाम की चाय एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. जिसमें आप तरह-तरह के चटपटे व्यंजन इत्मीनान से बनाकर खुद भी खा सकते हैं और परिवार के सदस्यों (Family Members) को खिलाकर काफी तारीफ बटोर सकते हैं. आज हम आपको स्वादिष्ट और झटपट बनने वाले 5 तरह के चीलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका आप शाम की चाय के साथ लुत्फ उठा सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.



Source link

Leave a comment