‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Preganacy) के प्रेग्नेंट होने की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही है. इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. दीपिका और शोएब इब्राहिम ने एक-दूसरे को कई साल तक डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी. शादी के कुछ वक्त बाद से फैंस दोनों के पैरंट्स बनने की उम्मीद कर रहे हैं. बीच में कई बार दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबरें भी आईं. हालांकि दीपिका ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया. इस बार फिर दीपिका के प्रेग्नेंट होने की चर्चा है.
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Pregnant) ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वह प्रेग्नेंट नहीं है. उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें अफवाह मात्र हैं. उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा कुछ होगा तो वह और उनके पति शोएब इब्राहिम साथ में इसकी अनाउंसमेंट करेंगे. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके मां बनने में वक्त है. फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा.
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने आगे कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो लोगों को खुद ही पता चल जाएगा. किसी के कहने से नहीं होता है. अभी और इंतजार करिए. दरअसल, हाल में दीपिका और शोएब का एक म्यूजिक वीडियो ‘रब ने मिलाई धड़कन’ रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद फैंस का कहना था कि दीपिका गाने में अपना बेबी बंप छिपाते हुए नजर आ रही हैं.
शोएब इब्राहिम ने की अपील
दीपिका कक्कड़ के बयान ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने भी दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने अपील भी की है कि लोग इस तरह की अफवाहें न उड़ाएं. उनका कहना है कि इस तरह की कोई गुड न्यूज होगी तो वह खुद फैंस को इसकी जानकारी देंगे और खुशियां शेयर करेंगे.
दीपिका कक्कड़ होती रहती हैं ट्रोल
दीपिका कक्कड़ ने शादी के बाद टीवी से दूरी बना ली थी. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं हैं. वह अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. शादी के बाद दीपिका (Dipika Kakar Troll) कई बार अपने पहनावे और धर्म को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dipika Kakar Ibrahim