रिचमंडः अमेरिका के वर्जीनिया में रॉबर्ट ई ली नाम के जनरल की 130 साल पुरानी मूर्ति के नीचे लंबे समय से जमीन में दबा एक टाइम कैप्सूल मिला है. इस टाइम कैप्सूल के मिलने की जानकारी वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने ट्वीट कर दी है. नॉर्थम ने ट्वीट किया, ‘उन्होंने इसे ढूंढ लिया!’
1887 के अखबार में इस टाइम कैप्सूल का जिक्र
उन्होंने कहा, ‘यह संभवत: वही टाइम कैप्सूल है जिसकी हर कोई तलाश कर रहा था.’ साल 1887 में एक अखबार में छपे आर्टिकल में लिखा था कि जनरल राबर्ट ई ली के मूर्ति के नीचे टाइम कैप्सूल छिपाया गया था. इस टाइम कैप्सूल में बटन, करेंसी, नक्शा, अब्राहम लिंकन की दुर्लभ तस्वीर और भी कई चीजें हैं.
गवर्नर ने ट्वीट की टाइम कैप्सूल की तस्वीर
गवर्नर ने ट्वीट कहा था कि बॉक्स को एक्स-रे के माध्यम से स्कैन किया जाएगा और मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे (1800 GMT) खोला जाएगा. बता दें कि रॉबर्ट ई ली ने गृहयुद्ध के दौरान उत्तरी वर्जीनिया की सेना की कमान संभाली थी. 1890 में रिचमंड में उनकी प्रतिमा संघ की पूर्व राजधानी में बनाई गई थी.
जूते के डिब्बे के आकार का है टाइम कैप्सूल
बता दें कि यह टाइम कैप्सूल जूते के डिब्बे के आकार का है. टाइम कैप्सूल मूर्ति के आधार में खुदाई के दौरान पाया गया. गवर्नर ने अपने ट्वीट में तांबे के बॉक्स की तस्वीर भी पोस्ट की है. इससे पहले मिले टाइम कैप्सूल में तीन किताबें और एक फोटो के साथ-साथ सिक्का मिला था.
क्या होता है टाइम कैप्सूल?
टाइम कैप्सूल एक कंटेनर होता है. इसे कुछ खास चीजों से तैयार किया जाता है. इसे इस तरह से तैयार किया जाता है कि यह किसी भी मौसम का सामना कर सके. इसे जमीन के अंदर काफी गहराई में दफनाया जाता है. हजारों साल तक जमीन की गहराई में दबे होने के बाद भी इसे कोई नुकसान नहीं होता. इसे बनाने के लिए विशेष प्रकार के तांबे (कॉपर) के साथ और भी धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है.
टाइम कैप्सूल क्यों दफनाया जाता है?
टाइम कैप्सूल में किसी समाज, काल, संस्कृति के इतिहास को सुरक्षित किया जाता है. जिससे कि भविष्य में इस कालखंड के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके. इससे हमें इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है.