नई दिल्ली: दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटाइना में एक मॉडल की हत्या से सनसनी फैल गई. अर्जेंटाइना के रोसारियो शहर की यह घटना है जहां एक गेस्टहाउस में 21 साल की OnlyFans मॉडल मेलानी जुआरेज की बॉडी मिली. मॉडल के शरीर पर चाकू के 14 वार थे.
दूसरी चाबी से रूम को खोला गया
Daily star की खबर के अनुसार, ये घटना 17 जनवरी की है. इस हत्या के बारे में तब पता चला जब उनके एक दोस्त ने फोन लगाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा था. तब उस दोस्त ने उनकी सिस्टर की फोन लगाया और गेस्टहाउस में बुलाया. वहां एक दूसरी चाबी से रूम को खोला गया.
दरवाजा खोलते ही निकली चीख
जब दरवाजा खोलकर वे अंदर घुसे तो उनकी चीख निकल गई. उसकी बहन की बॉडी जमीन पर पड़ी थी और सिर बेड के मैट्रेस से टिका था. उसके शरीर पर खौफ पैदा करने वाले घाव थे.
फुल वॉल्यूम पर चल रहा था टीवी
फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुछ बातों को नोट करते समय चौंक गए. दरवाजा अंदर से बंद था, कोई भी खिड़की खुली नहीं थी. कमरे के सारी लाइट बंद थी और टीवी फुल वॉल्यूम पर चल रहा था.
रूम से गायब था मोबाइल फोन
उस कमरे से एक ही चीज मिसिंग नजर आ रही थी, और वह चीज थी उसका मोबाइल फोन. मेलानी की मौत के बारे में एक्सपर्ट अंदाज लगा रहे हैं कि रविवार की सुबह उसकी हत्या की गई थी.