चोर के घर रेड में मिले 50 लाख के मोबाइल सेट्स, UP से चुराकर झारखंड में बेचने की थी तैयारी

रिपोर्ट- मिथिलेश कुमार सिंह

साहेबगंज. झारखंड की साहेबगंज पुलिस ने मेरठ से चोरी लाखों का मोबाइल शहर से बरामद किया है. मोबाइल की बरामदगी शातिर और कुख्यात के घर से हुई. कुख्यात शटर कटवा गिरोह के सरगना शेख आलाम के घर से पुलिस ने चोरी का 90 पीस विभिन्न कंपनियों का एंड्राइड मोबाइल फोन (Android Mobile Phones) छापेमारी कर बरामद किया है. मोबाइल फोन्स का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपए आंका गया है.

इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राधानगर थाना अंतर्गत ग्राम पियारपुर निवासी कुख्यात चोर आलम शेख बाहर से भारी मात्रा में नया- नया मोबाइल चोरी करके लाया है और इन फोन सेट्स को बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल और राधानगर थाना प्रभारी कुन्दन कांत विमल ने दलबल के साथ आलम शेख के घर पर छापामारी की.

इस दौरान कुख्यात शटर कटवा गिरोह का सरगना आलम शेख अंधेरे का लाभ उठाकर नदी में कूदकर भागने में सफल रहा. आलम शेख के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से सैमसंग कंपनी का 24 पीस मोबाइल, ओप्पो कंपनी का 22 पीस मोबाइल, रियल मी कंपनी का 8 पीस मोबाइल, रेडमी कंपनी का 3 पीस मोबाइल, आईफोन कंपनी का 12 पीस मोबाइल, विवो कंपनी का 21 पीस मोबाइल सहित कुल 90 पीस मोबाइल बरामद किया गया.

बरामद किए गए फोन सेट्स की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है. चोर आलम शेख के विरुद्ध यूपी के मेरठ व महाराष्ट्र के ठाणे में भी मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वो पाकुड के आमडापाडा स्थित एसबीआई का एटीएम काट लाखों रुपये चोरी करने का भी मुख्य आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

Source link

Leave a comment