नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यानी सोमवार विशाखपट्टनम स्थित भारतीय नौसेना बेस में प्रेसिडेंशियल फ्लीट रिव्यू किया. इसे नेवल फ्लीट के नाम से भी जाना जाता है. इस बार आयोजित किए गए नेवल फ्लीट में देश का पहला स्वदेशी विध्वंसक आइएनएस विशाखपट्टनम और पनडुब्बी आइएनएस वेला भी शामिल हुआ. बता दें कि इस फ्लीट रिव्यू में 60 जंगी जहाज, पनडुब्बी और 50 से ज्यादा एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया. इसके जरिए भारत दुश्मन देशों को अपनी ताकत दिखा रहा है.
ये है 12वां प्रेसिडेंशियल फ्लीट रिव्यू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेवल फ्लीट रिव्यू के दौरान 60 युद्धपोतों में 47 पूरी तरह से स्वदेशी हैं. ये भारतीय शिपयार्ड में बनाए गए हैं. राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर. हरि कुमार ने 19 फरवरी 2022 को विशाखपट्टनम जाकर फ्लीट रिव्यू की तैयारियों का जायजा लिया था. बता दें कि 12वां प्रेसिडेंशियल फ्लीट रिव्यू है.
रामनाथ कोविंद इस फ्लीट रिव्यू को सैल्यूट करेंगे
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस फ्लीट रिव्यू को सैल्यूट करेंगे. इन इन युद्धपोतों में INS विशाखापट्टनम, INA वेला सबमरीन, नौसैनिक जंगी जहाज INS चेन्नई, INS दिल्ली, INS तेग, शिवालिक क्लास के तीन फ्रिगेट, ती कमोर्ता क्लास के एंटी सबमरीन कॉर्वेट भी शामिल है. इसके साथ ही कोस्टगार्ड, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेस के जहाज भी इस रिव्यू में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा, चेतक, ALH, Sea Kings, KAMOV’s , डॉर्नियर, IL-38SD, P8I, हॉक्स, मिग-29के भी इस रिव्यू में प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्या होता है Naval Fleet Review
सरल भाषा में बताएं तो जब किसी देश का राष्ट्रपति अपनी नौसेना की ताकत और क्षमता की जानकारी समुद्र में जाकर लेता है तब उसे नेवल फ्लीट रिव्यू या प्रेसिंडेशियल फ्लीट रिव्यू कहते हैं. इसमें भारतीय नौसेना राष्ट्रपति के सामने अपने सारे युद्धपोत, कॉर्वेट, सबमरीन, जंगी जहाज, हथियारों, निगरानी और रिकॉन्सेंस से संबंधित क्षमता का प्रदर्शन करती है. इस दौरन राष्ट्रपति नौसेना के एक जहाज पर बैठते हैं, जिसे प्रेसिडेंट याट कहते हैं. इस बार राष्ट्रपति आइएऩएस सुमित्रा पर बैठेंगे. यह एक स्वेदशी ऑफशोर पेट्रोल वेसल है.
Naval Fleet Review का महत्व
बता दें कि पीएफआर किसी भी राष्ट्रपति के कार्यकाल में एक बार ही किया जा सकता है. आजादी के बाद से अब तक भारत में 11 बार पीएफआर हो चुके हैं. साल 2001 और 2016 में हुए पीएफआर खास थे. क्योंकि ये उस समय इंटरनेशल फ्लीट रिव्यू हो गए थे. इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका मलेशिया. इंडोनेशिया दक्षिण कोरिया और यूके की नौसेना भी शामिल थी. बता दें कि इस कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के बाद सबसे अहम माना जाता है.
लाइव टीवी