पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया (Purnia) में एक बार फिर अपराधियों और लुटेरों का हौसला काफी बुलंद है. सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी (Petrol Pump Staff) से 8 लाख रुपए नगद और 2 लाख रुपए का चेक लूट लिया. बाबा एचपी पेट्रोल पंप कर्मी के मैनेजर संतोष झा ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर पिछले तीन दिनों का रुपया था. कुल 7 लाख 89 हजार रूपया और एक चेक देकर उसने अपने स्टाफ को स्टेट बैंक (State Bank Of India) में रुपया जमा करने के लिए भेजा था तभी रास्ते में ये घटना हुई.
एक ही बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर रुपए लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने कर्माचारी के साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और पेट्रोल पंप के मैनेजर को दी. सूचना मिलते ही कस्बा थाना प्रभारी अमित कुमार और सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये हैं.
इस मामले में कस्बा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि करीब 8 लाख रुपए की लूट की घटना हुई है. इस वारदात के बाद सभी वाहनों की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.