Acid Attack: घरेलू कलह में महिला पर एसिड अटैक, पति की तलाश में जुटी पुलिस

सुपौल. बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पति-पत्‍नी के बीच घरेलू झगड़े में महिला पर एसिड अटैक (Acid Attack) कर दिया गया. तेजाब हमले में महिला बुरी तरह से झुलस गई. उन्‍हें पहले सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्‍पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका सदर अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. स्‍थानीय पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा हो गया था. इसी दौरान महिला पर एसिड अटैक कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, महिला पर एसिड अटैक की यह घटना सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा सदर की है. बताया जाता है कि घरेलू कलह में इस वीभत्‍स घटना को अंजाम दिया गया.  पति पर ही पत्‍नी पर एसिड अटैक करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. स्‍थानीय पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें कि तेजाब हमले में दोषी पाए जाने पर कठोर सजा का प्रावधान है. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर है. हालत में सुधार होने की स्थिति में उनका बयान लिया जाएगा.

एक महिला और किशोर भी घायल
एसिड अटैक की इस घटना में एक अन्‍य महिला और किशोर भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद तेजा हमले में झुलसे तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, महिला गंभीर रूप से घायल है. हमले में पास ही खड़े एक अन्य महिला और एक किशोर भी घायल हो गया. जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस ने अस्पताल पहुंच घटना का जायजा लिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

आपके शहर से (पटना)

Source link

Leave a comment