Bigg Boss 15 से बाहर आकर उमर रियाज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे साथ गलत हुआ…

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से उमर रियाज (Umar Riaz) के आउट होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त गदर मचा. लोगों ने उनके निष्कासन को गलत बताते हुए उन्हें रियल विनर बताया. उमर रियाज को एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) को धक्का देने के लिए बिग बॉस 15 के घर से बाहर कर दिया गया. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली बार इन मामले पर बात की (Umar Riaz on eviction from Bigg Boss 15) और कहा कि बिग बॉस का ये फैसला चौंकाने वाला है, जिस पर वह अभी तक विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि घर में ऐसा तो पहले भी कई बार हुआ है, लेकिन किसी को निकाला नहीं गया.

Source link

Leave a comment