नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से गुपचुप शादी कर ली है. इस शादी में कपल के सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे. अब विक्रांत मैसी ने बताया कि वह शीतल की एक नेचर के बारे में बताया है जिससे वह कभी-कभी बहुत परेशान हो जाते हैं.
पत्नी शीतल को लेकर कही ये बात
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के साथ इंटरव्यू के दौरान विक्रांत (Vikrant Massey) ने पत्नी शीतल ठाकुर के नेचर को लेकर कहा, एक ही बात है उनकी जो मुझे इम्प्रेस भी करती है और इरीटेट भी करती है. वह है उनका स्ट्रेट फॉरवर्ड नेचर. वह ऐसी हैं कि जो भी बात हो वह सीधे मुंह पर कह देती हैं. कभी-कभी तो ये अच्छा भी लगता है जब वह आपको सही राह दिखाती हैं. लेकिन कभी ये बात इरीटेट भी कर देती है.
वेडिंग में सिर्फ फैमिली हुई शामिल
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने गर्लफ्रेंड शीतल (Sheetal Thakur) के साथ मुंबई के वर्सोवा में रजिस्टर्ड मैरिज की है. खबरों की मानें को इन दोनों ने अपनी मैरिज को रजिस्टर्ड करने के लिए ‘वैलेंटाइंस डे’ के दिन को ही चुना था. इस सीक्रेट वेडिंग में सिर्फ दोनों की फैमिली शामिल हुई थी.
3 साल पहले कर ली थी सगाई
विक्रांत मैसी ने शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के साथ साल 2019 में अंतरंग समारोह में सगाई की थी. हालांकि, उस वक्त एक वेब साइट से बात करते हुए विक्रांत ने कहा था कि वह सही समय आने पर अपनी शादी की डेट का ऐलान करेंगे. विक्रांत और शीतल एक-दूसरे को साल 2015 से डेट कर रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि इन दिनों विक्रांत मैसी फिल्म ‘लव हॉस्टल’ (Love Hostel) को लेकर सुर्खियों में हैं. यह एक क्राइम- थ्रिलर फिल्म है जिसमें पहली बार उनका खतरनाक लुक देखने को मिलेगा. मूवी में उनके आलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैं. ये फिल्म 25 फरवरी, 2022 को जी5 पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है.