Alia Bhatt नाइट सूट में ही पहुंच गईं सैलून, ट्रोलर्स बोले- ‘गंगूबाई का असली अवतार’

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस समय अपने अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के प्रमोशन में जी जान से जुटी हैं. ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के साथ-साथ आलिया भट्ट भी लगातार सुर्खियों में बनी हैं. वहीं अब फिल्म के रिलीज के पहले आलिया को उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.

नाइट सूट में सड़क पर आलिया

बता दें कि बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का प्रीमियर होने जा रहा है. लेकिन हाल ही में आलिया नाइट सूट में घर से सैलून के लिए निकल पड़ीं, जिसके बाद नेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. देखिए ये वीडियो…

पाजामा लुक देख भड़के लोग 

आलिया भट्ट सैलून के बाहर नाइट सूट पहने स्पॉट हुईं. इस वीडियो को सेलिब्रटी फोटोग्रॉफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउट से शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट मुंबई के एक सैलून से बाहर निकल रही हैं. यहां उन्होंने प्रिंटेड को-ऑर्ड ड्रेस पहनी हुई थी. इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने उनकी ड्रेस की तुलना नाइट ड्रेस कर दी. एक यूजर ने लिखा, ‘नाइट ड्रेस तो चेंज कर लेतीं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पजामा सेट.’

रियल लाइफ पर बेस्ड है फिल्म 

बता दें कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रियल लाइफ से प्रभावित है. इस फिल्म की कहानी कमाठीपुरा की रानी के जीवन पर आधारित है, जिनका क्राइम और राजनीति की दुनिया से कनेक्शन था. इस फिल्म में अजय देवगन, विजय राज, सीमा पाहवा और शांतनु माहेश्वरी भी हैं. आलिया भट्ट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अलावा फिल्म ‘आरआरआर’, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी.

Source link

Leave a comment