Aly Goni के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन, पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘बेसब्री से मैंने इंतजार किया’


‘बिग बॉस 14’ फेम और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपने बॉयफ्रेंड एक्टर अली गोनी (Aly Goni) बड़े ही खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्टर के अपनी बेहद प्यारी फोटो भी शेयर की हैं. जिसमें दोनों की गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. बता दें कि टीवी की दुनिया में अली टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के किरदार ‘रोमी भल्ला’ के नाम से फेमस हैं. अली ने इसी टीवी सीरियल से अपना टीवी डेब्यू किया था. आज 25 फरवरी को अली (Aly) अपना 31वां जन्मदिन लवलेडी जैस्मिन (Jasmin) के साथ लंदन में मना रहे हैं.

अली के लिए लिखा खास नोट

अली गोनी (Aly Goni) को बर्थडे की बधाई देते हुए जैस्मिन भसीन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं तुम्हें ऐसे ही हमेशा के लिए थामे रहना चाहती हूं. तुम मेरे लिए वो जादू हो, जिसका मैंने बेसब्री से इंतजार किया है. तुम मेरे लिए वह अनमोल तोहफा, जिसें मैं किसी को भी नहीं देना चाहूंगी. तुम्हारी वजह से मेरा वजूद है…वो तुम ही हो, जिसकी वजह से मेरे अंदर आत्मविश्वास आया है…जिस तरह से तुम मेरा हमेशा सपोर्ट करते हो, वाकई में उस पर यकीन करना मुश्किल लगने लगता है. तुमने मेरी जिंदगी को पॉजिटिव चीजों से भर दिया है. आई लव यू…तुम्हारे साथ रहने से मुझे एहसास हुआ कि अभी तो बस ये शुरुआत है और जिंदगी में हमें काफी कुछ करना है…काफी कुछ पाना है…हैप्पी बर्थडे अली गोनी…’

जैस्मिन के पोस्ट अली ने किया रिएक्ट

जैस्मिन के पोस्ट को लाइक करते हुए अली ने किस और रेड हार्ट इमोजी के साथ रिप्लाई किया है. उन्होने पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- “थैंक्यू. आप बहुत प्यारी हैं.” अब फोटो की बात करें तो आप देख सकते हैं कि दोनों एक साथ कपल गोल्स देते हुए कैमरे को देखते हुए पोज दे रहे हैं।


चार साल से जैस्मिन के साथ मना रहे हैं जन्मदिन

अली गोनी (Aly Goni) के जन्मदिन की सबसे मजेदार बात ये हैं कि अली चौथी बार अपनी लवपार्टनर जैस्मिन (Jasmin) के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने जन्मदिन प्लानिंग के बारें में बात करते हुए कहा था कि इस बार मैं परिवार से दूर रहूंगा, मुझे खुशी है कि वह (जैस्मिन) मेरे जन्मदिन पर मेरे साथ रहेगी. इस बार मैं अपना जन्मदिन लंदन में सेलिब्रेट करने का प्लान किया था क्योंकि यह लंबे समय से हमारी बकेट लिस्ट में था, हालांकि COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण, हमें इसे स्थगित करना पड़ा. ”

कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

आपको बता दें कि जैस्मिन और अली की मुलाकात  रियलिटी शो ”खतरों के खिलाड़ी” पर हुई थी. इस शो से दोनों की दोस्ती बिग बॉस तक पहुंची और देखते ही देखते दोनों ने अपनी दोस्ती को प्यार का नाम दे दिया. पिछले 4 साल से दोनों साथ मस्ती और हॉलीडे एंजॉय करते हैं. ऐसी खबरें है कि ये दोनों एक साथ किसी म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं. वहीं अली के बॉलीवुड की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

Tags: Aly Goni, Jasmin Bhasin





Source link

Leave a comment