अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) की कीमत में आज (14 दिसंबर) से बढ़ोतरी हो गई है. कंपनी ने अपने अपने प्लान की कीमत 50% तक महंगा कर दिया गया है. कंपनी प्लान की नई कीमत आज से लागू हो गई है. अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की कीमत पहले 999 रुपये सालाना थी, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 1499 रुपये हो गई है. कंपनी ने अपने मंथली प्लान और क्वॉर्टर्ली प्लान को भी रिवाइज़ कर दिया है. आज से कंपनी का बेस प्लान 179 रुपये का कर दिया है, जो कि पहले 129 रुपये था.
वहीं इसके तिमाही पैक की कीमत पहले 329 रुपये थी, जो कि अब भारत में 459 रुपये हो गई है. मौजूदा प्राइम मेंबर्स पर प्लान की नई कीमत को कोई असल नहीं पड़ेगा. नई कीमत उनके प्राइम मेंबरशिप प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद ही लागू होगी.
Amazon Prime ने अपनी वेबसाइट पर बताया, ‘मौजूदा प्राइम मेंबर्स अपनी मेंबरशिप उस अवधि तक जारी रख सकते हैं, जब तक उनका मेंबरशिप प्लान मौजूदा कीमत पर है. हालांकि, कीमत बदलने के बाद, आप अपनी मेंबरशिप को नई कीमत पर रिन्यू करना चुन सकते हैं.’
अमेज़न प्राइम न सिर्फ अमेज़न के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर फास्ट डिलीवरी और अर्ली प्राइम सेल एक्सेस प्रदान करता है, बल्कि अमेज़न के एप्लिकेशन जैसे प्राइम वीडियो, ऑडिबल, प्राइम म्यूज़िक, और भी बहुत कुछ सर्विस एक्सेस देता है. अमेज़न प्राइम कैटलॉग अनलिमिटेड एक्सेस के अलावा, यूज़र्स को अमेज़न म्यूज़िक के साथ ऐड-फ्री 70 मिलियन गाने भी मिलते हैं.
Netflix प्लान हुए काफी सस्ते…
दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स ने भारत में आज से अपने सभी प्लान की कीमत में कटौती कर दी है. स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के मोबाइल की कीमत अब 149 रुपये प्रति महीने कर दी गई है, जो कि पहले 199 रुपये थी. वहीं प्रीमियम प्लान को अब 799 रुपये से कम करके 649 रुपये कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Hindustan News हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Hindustan News हिंदी |