नई दिल्ली: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. अंकिता 12 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस शादी के पहले अंकिता अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी एंजॉय कर चुकी हैं. बीती रात हुई इस ग्रैंड पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में अंकिता को टीवी सेलेब्स के संग केक काटते हुए और डांस, मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
बैचलरे पार्टी में छाईं रश्मि और सृष्टि
अंकिता के इस बैचरल पार्टी में, टीवी की कई बड़ीं हसीनाएं शिरकत की. पार्टी से रश्मि देसाई, मृणाल ठाकुर, अपर्णा दीक्षित, मृणालिनी त्यागी, माही विज और सृष्टि रोडे सहित कई और हसीनाओं का लुक सामने आया है, जिसमें सभी अपने लुक में ग्लैमरस दिखाई दीं. सामने आईं इन तस्वीरों में अंकिता अपनी सभी बेस्ट फ्रेंड के साथ पोज देती दिखाई दीं. इस दौरान वह बेहद खुश लगीं. इस पार्टी की कई सारी वीडियो में अंकिता की खुशी की प्यारी झलक देखी जा सकती है. वहीं सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अंकिता की पार्टी की कई फोटो और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस की एक्टिविटी आसानी से देखा जा सकता है.
शॉर्ट ड्रेस में दिखीं अंकिता
अब बैचरल पार्टी में अंकिता के लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि अंकिता प्लम कलर के शॉर्ट ड्रेस में प्यारी लग ही हैं. खुले कर्ल बालों में हेयर बैंड लगाए वह अपने लुक में जच रही हैं. आंखों और चेहरे पर लाइट मेकअप किए उन्होंने बिना किसी एक्सेसरीज से अपने लुक को पूरा किया है. अपने लुक में अंकिता बार्बी डॉल लग रही हैं. पार्टी की वीडियो और फोटोज को देखकर लग रहा है कि अंकिता के इस बैचलर पार्टी का थीम कलर ब्लैक हैं. इस दौरान रश्मि देसाई , माही विज, सृष्टि रोडे ब्लैक आउटफिट में और मृणाल ठाकुर रेड आउटफिट में स्पॉट की गईं है.
इन वीडियोज में हम देख सकते हैं कि सृष्टि रोडे अपने पैर में चोट होने के बाद भी इस पार्टी में जाने से खुद को नहीं रोक सकीं.
इस दिन शुरू होंगे शादी के फंक्शन
ई-टाइम्स की खबर के अनुसार की मानें तो अंकिता लोखंडे ने मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में मेहमानों के लिए कुछ कमरे पहले से ही बुक कर लिए हैं. शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेंगे और कई सेलेब्स भी उनके शादी के फंक्शंस में परफॉर्म करेंगे. लिस्ट फाइनलाइज की जा रही चुकी है और बादशाह (रैपर) उनमें से एक हो सकते हैं.