अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने कैंसिल किया शादी का रिसेप्शन, इस वजह से लिए बड़ा फैसला

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन  (Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding) आज शादी करने जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से मुंबई के हयात होटल में दोनों की शादी के फंक्शन चल रहे हैं. बीती रात संगीत सेरेमनी थी. इसमें टीवी इंडस्ट्री से उनके दोस्त शामिल हुए थे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी अंकिता की संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अंकिता और विक्की के साथ जमकर मस्ती भी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की थी. अब आज शादी है.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन  (Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding Reception)ने शादी से पहले अपने रिसेप्शन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. विक्की और अंकिता शादी के बाद अपना रिसेप्शन पार्टी अब नहीं देंगे. ये फैसला उन्होंने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए लिया है. ये वायरस काफी तेजी से फैल रहा है और देश में कई लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य भी रहा है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अंकिता और विक्की रिसेप्शन का प्लान कैंसिल किया है.

शादी में अब सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त

इसके साथ ही कपल ने एक और कड़ा फैसला लिया है. उनकी शादी में अब सिर्फ उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. इससे पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पूरी टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड से करीबी लोगों को शादी का निमंत्रण दिया था. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी निमंत्रण दिया था. इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी.

कोयला कारोबारी हैं विक्की जैन

बता दें कि अंकिता लोखंडे की शादी बिलासपुर के कोयला कारोबारी के बेटे विक्की जैन से होने जा रही है. विक्की भी बिजनेसमैन हैं और कारोबार के सिलसिले में ज्यादातर समय मुंबई में ही रहते हैं. कारोबार के सिलसिले में ही उनकी पहचान मुंबई में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे से हुई. मुलाकात दोस्ती और दोस्ती प्यार में बदली. इसके बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया.

‘पवित्र रिश्ता’ से लाइमलाइट में अंकिता

बता दें कि अंकिता चर्चित टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से लाइम लाइट में आईं. इसमें एक्टर सुशांत राजपूत के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस सीरियल के दौरान ही दोनों ने शादी की, लेकिन बाद में तलाक हो गया. अब वे विक्की जैन के साथ शादी करने जा रही हैं.

Source link

Leave a comment