Anup Soni B’day: अनूप सोनी का राज बब्बर की बेटी से चल रहा था अफेयर, कॉल डिटेल से खुली थी उनकी पोल

नई दिल्ली: अनूप सोनी (Anup Soni) टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं. उन्होंने ना सिर्फ टेलीविजन बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने हर किरदार में दर्शकों को इंप्रेस किया है. आज अनूप सोनी अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. 30 जनवरी 1975 को लुधियाना में अनूप सोनी का जन्म हुआ था. अनूप सोनी ‘क्राइम पेट्रोल’ से लेकर ‘बालिका वधू’ तक उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं. ‘क्राइम पेट्रोल’ से तो उन्हें इस कदर पॉपुलैरिटी मिली थी कि शो छोड़ने के बाद उन्हें वापस लाने की भी मांग उठने लगी थी.

फिल्मों में फ्लॉप लेकिन टीवी पर छाए
अनूप सोनी उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत तो फिल्मों से की थी लेकिन बतौर हीरो उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली. अनूप ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडफादर’ से किया था. इसके बाद उन्होंने ‘फिजा’, ‘दीवानापन’, ‘खुशी’, ‘शीन’ और ‘कर्कश’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधु’ जैसे तमाम धारावाहिकों में काम किया है.

जब अफेयर का हुआ पत्नी को शक
अनूप सोनी की निजी जिंदगी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. अनुप सोनी ने अपनी पहली शादी ऋतु सोनी से की थी. सिंबाएसिस पुणे से मैनेजमेंट में डिग्री हासिल करने वाली ऋतु फिलहाल एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं. ऋतु सोनी ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि शादी के लगभग 6 सालों के बाद उन्हें अनूप के व्यवहार में बदलाव दिखा. कॉल डिटेल से उनके अफेयर की जानकारी हुई. तब उनका अफेयर कोई और नहीं बल्कि राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से चल रहा था.

जिम्मेदारी लेने से किया इंकार
ऋतु सोनी ने बॉलीवुड शादीज नाम के पोर्टल से बात करते हुए कहा था कि अफेयर की जानकारी होने के बाद जब अनूप सोनी से उन्होंने बात कि तो उन्होंने साफ कह दिया था कि अब वो बच्चों की या किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं उठाएंगे. साल 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया.

2012 में अनूप सोनी ने जूही बब्बर से शादी रचाई. (फाइल फोटो)

2012 में रचाई जूही बब्बर से शादी
आखिरकार 2012 में अनूप सोनी ने जूही बब्बर से शादी रचाई. दोनों की मुलाकात एकजुट थिएटर ग्रुप के जरिए हुई. दोनों नादिरा बब्बर के प्ले में साथ काम कर रहे थे. अनूप से पहले जूही ने बिजॉय नांबियार से शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए. आज अनूप और जूही का एक बेटा इमान है.

Source link

Leave a comment