Anupama Spoiler Alert: Anuj की होगी ब्रेन सर्जरी! दर्द से तड़प उठेगी Anupama

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब काफी इमोशनल मोड चल रहा है. अनुज अपनी जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है, लेकिन उसके सिर में लगी चोट उसे जिंदा रहने देगी या नहीं हर किसी के मन में यही सवाल है. हालात ऐसे हैं कि आज आने वाला एपिसोड देखकर हर अनुज-अनुपमा फैन की आंखें नम हो जाएंगी. क्योंकि भले ही बीमार अनुज है लेकिन दर्द से तड़प रही अनुपमा को देख पूरा शाह परिवार सदमे में है.

वनराज देगा अनुपमा को हौसला 

हमने बीते दिन देखा कि अनुपमा और अनुज पर कुछ गुंडे हमला कर देते हैं. अनुज बिना किसी विवाद के अपनी कार, पैसे, एटीएम और सब कुछ गुंडों के हवाले कर देता है. लेकिन जब एक गुंडा अनुपमा के हाथ से खुद खींचकर अंगूठी निकालता है तो अनुज अपना आपा खो देता है. इसी बीच एक गुंडा आकर अनुज के सिर पर एक लोहे के पाइप से वार करके उसे घायल कर देता है. इसके बाद अनुपमा उसे लेकर अस्पताल पहुंचती है और वनराज को बुलाती है. वनराज, अनुज के लिए अनुपमा की तड़प को देखकर दंग रह जाता है. वह उसे हौसला देता है कि अनुज को कुछ नहीं होगा.

डॉक्टर लाएगा बुरी खबर

इसी बीच अंदर से डॉक्टर बाहर आकर बताएगा कि अनुज की हालत काफी क्रिटिकल है और उन्हें अनुज की ब्रेन सर्जरी करनी पड़ सकती है जिसमें जान का जोखिम है. ये बात सुनते ही अनुपमा के सब्र का बांध टूट जाएगा वह जोर जोर से रोने लगेगी इस मौके पर उसे वनराज अपने गले लगाएगा और उसके आंसू पोछेगा. वह उससे सर्जरी के पेपर्स साइन करने को कहेगा.

गोपी काका और बापूजी-बा को भी लगा सदमा 

दूसरी ओर पुलिस को वह गुंड़े मिल जाएंगे, जिनके पास से सामान बरामद होने पर समर के पास कॉल जाएगा. ये खबर पाकर समर बेहाल होगा. वह बापूजी और गोपी काका को ये खबर सुनाएगा. इसके बाद बा, तोषू, किंजल और काव्या भी अनुज के लिए दुआ करेंगे.

क्या बच पाएगी अनुज की जान? 

डॉक्टर पहले ही बता चुका है कि अनुज की हालत ठीक नहीं है. अब अनुज की सर्जरी के बाद ही यह तय हो पाएगा कि कहानी किस ओर करवट लेगी. क्योंकि अब अनुपमा भी अनुज से प्यार करने लगी है तो अनुपमा को उसका प्यार मिलेगा या एक और दर्द उसकी जिंदगी में आने वाला है? इन सब सवालों के जवाब हमें रविवार यानी 12 दिसंबर को आने वाले महाएपिसोड में मिलेंगे.

Source link

Leave a comment