नई दिल्ली: टीआरपी में नंबर एक की पोजीशन पर बने रहने वाले शो अनुपमा (Anupama) में आने वाले एपिसोड में आप एक और ट्विस्ट देखेंगे. अब तक आपने शो में देखा कि अनुपमा को वनराज शाह ने अनुज से उसे प्यार का एहसास करवाया. वहीं आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है. शो में आप देखेंगे कि जैसे ही अनुपमा अनुज से अपने दिल की बात कहने उसके घर जाएगी तो उसके सामने उस राज का पर्दा फाश होगा जिसके बारे में अभी तक वो अंजान थी.
होश में आते ही पहले अनुज को डांटेगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज को अपने दिल की बात कहने वाली है. लेकिन वो हिम्मत नहीं कर पाती और बात को पलट देती है. वो अनुज से कहती है कि आगे से ऐसी हीरोपंती दिखाई तो अच्छा नहीं होगा. इसके बाद अनुज अनुपमा से कहता है कि होश में आए मरीज को कोई इतना डांटता है क्या?
वनराज ने काव्या से कहा- आगे बढ़ रही अनुपमा
अनुपमा को अनुज (Anuj Kapadia) से प्यार का एहसास कराने के बाद वनराज शाह ने काव्या को बताया कि उसने अनुपमा से अनुज संग आगे बढ़ने को खुद कहा है. वनराज ने काव्या से कहा कि मैंने अनुपमा को खुद कह दिया है कि वो आगे बढ़े अनुज के साथ. अब सिर्फ अनुपमा आगे नहीं बढ़ेगी अनुज के साथ बल्कि मैं भी अब मूव ऑन कर चुका हूं.
अनुपमा उतारेगी अनुज की नजर
घर आए अनुज कपाड़िया की नजर कोई और नहीं बल्कि अनुपमा खुद उतारेगी. उसे ऐसा करने के लिए गोपी काका कहेंगे. इसके बाद अनुपमा अनुज की आरती के थाल से आरती उतारेगी.
एक ही घर में रहेंगे अनुज और अनुपमा
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया का ख्याल रखने के लिए बापू जी अनुपमा को अनुज के घर पर रुकने को कहेंगे. अनुपमा ऐसा करने से थोड़ी सी हिचकती है. तभी बापू जी अनुपमा को समझाते हैं और वो ऐसा करने के लिए मान जाती है.
प्यार में डूबी अनुपमा
अनुज कपाड़िया के प्यार में अनुपमा (Anupama) डूब चुकी है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से अपने प्यार का इजहार करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है.
अनुज के घर आते ही अनुपमा के सामने खुलेगा राज
अनुपमा अनुज का ख्याल रखने के लिए अपने घर जाती है और अपने कपड़े बैग में रखती है. वो ख्यालों में अनुज के बारे में सोचती है. बैग लेकर जैसे ही वो अनुज के घर में कदम रखती है तो उसके पैरों के नीचे एक फोटो आती है. ये फोटो किसकी है ये तो अभी नहीं दिखाया गया है लेकिन इतना आप समझ लीजिए कि ये तस्वीर मालविका की है. ये मालविका वही है जो अनुज के लिए प्यार और दोस्ती से भी बढ़कर है.