Anupamaa 18th Nov Update: हसमुख को घर लाने में जुटी लीला, वनराज का सता रहा डर

नई दिल्ली: ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में 18 नवंबर, गुरुवार को दिखाया गया (Anupamaa 18th Nov Written Update) कि अनुपमा और अनुज स्थिति को नॉर्मल करने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन हसमुख पुरानी बातों को नहीं भूल पाता है. कुछ देर बाद अनुपमा के घर जिग्नेश पहुंचता है और कहता है कि वो उनके ही साथ हमेशा रहना चाहता है. तब तक वहां समर नए साल के मौके पर मिठाई और गिफ्ट्स लेकर पहुंच जाता है. जिग्नेश अनुपमा से अनुरोध करता है कि वो उसे अपने साथ रहने दे क्योंकि वो लीला से सभी रिश्ते तोड़ चुका है.

अनुपमा  जिग्नेश से कहती है कि उसे रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसका घर हसमुख और जिग्नेश का ही घर है. इधर, काव्या लीला से कहती है कि वो हसमुख को घर वापस लेकर आए वरना वनराज वापस आकर सच जानते ही बवाल कर देगा. तब तक वनराज जिग्नेश को कॉल करता है लेकिन हसमुख उसे उठाने से मना कर देता है. हसमुख कहता है कि वनराज को समझ आ जाएगा कि कुछ गड़बड़ है. हसमुख सबसे कहता है कि वनराज को सच का पता नहीं चलना चाहिए वरना उसका गुस्सा मुश्किलें खड़ी करेगा.

तब तक काव्या अनुपमा के घर आ जाती है और कहती है कि वनराज को कभी कुछ नहीं पता चलेगा क्योंकि लीला को अपनी गलती का एहसास है और उसे शाह भवन में वापस ले जाने के लिए आई है. वनराज काव्या और जिग्नेश को कॉल करता है लेकिन कोई उसका कॉल नहीं उठाते हैं. लीला हसमुख से लगातार कहती है कि वो वापस घर लौट आए जबकि हसमुख अडिग रहता है कि वो वापस नहीं आएगा.

उधर, वनराज अपनी मीटिंग ये कहकर कैंसिल कर देता है कि कोई फैमिली मेंबर उसका फोन नहीं उठा रहे. अनुपमा के घर में लीला बार-बार अपनी गलती को उचित बताते हुए हसमुख से माफी मांगती है. हसमुख लीला से कहता है कि उसने उसको हिलाकर रख दिया है और सबकुछ खत्म हो चुका है. वो वापस कभी शाह भवन में नहीं आएगा.

वनराज तब तक घर आ जाता है और समझ जाता है कि परितोष उससे कुछ छिपा रहा है क्योंकि उसका कॉल कोई रिसीव नहीं करते हैं.

Source link

Leave a comment