Anupamaa 23rd Nov Update: अनुपमा ने काव्या की लगाई क्लास, बनाया कुछ ऐसा प्लान

अनुपमा (Anupamaa) में 23 नवंबर, मंगलवार को दिखाया गया (Anupamaa 23rd Nov written update) कि अनुपमा काव्या को शाह परिवार के साथ धोखेबाजी करने के लिए जमकर सुनाती है. हसमुख और किंजल अनुपमा का गुस्सा शांत करने की कोशिश करते हैं. वहीं, लीला यह जानकर हैरान रह जाती है काव्या ने किस तरह उसका इस्तेमाल किया. वहीं, शाह परिवार के सदस्य काव्या की बात सुनकर घर से निकल जाते हैं. अनुपमा काव्या को बेशर्म बुलाती क्योंकि उसने परिवार की खुशियां छिनी है और उस दिन को याद करती है जब वनराज ने उसे काव्या से मिलाया था.

किंजल, समर और पाखी काव्या के साथ रहने से इंकार कर देते हैं क्योंकि वो सभी घर में हो रही घटनाओं के खिलाफ होते हैं. काव्या सभी लोगों को बताती है कि उसे शाह परिवार के लोगों के साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो किसी को वापस आने नहीं कहेगी. अनुपमा वनराज से परमिशन मांगती है कि क्या वो सभी को अपने साथ लेकर जा सकती है. अनुपमा को लगता है कि एक बार सभी घर के सदस्य घर से बाहर आ गए तो काव्या को अपने प्लान को लागू करने में और आसानी होगी.

समर और पाखी इमोशनल हो जाते हैं वहीं अनुपमा उनसे शाह हाउस में ही रहने कहती है. वनराज बातों को सुन लेता है और अपने परिवार से माफी मांगता है और साथ ही कहता है कि वो जल्द ही सबकुछ ठीक कर देगा. अनुपमा अब वहां से निकलना चाहती है लेकिन अनुपमा को हसमुख रोकता है और उससे माफी मांगता है कि मुश्किल घड़ी में उसे अकेला छोड़ दिया.

अनुपमा हसमुख से कहती है और वनराज और बाकी सदस्यों को उसकी जरूरत है क्योंकि काव्या अपने ईगो को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती है. इधर, काव्या वनराज को हग करती है और कहती है कि उसके अपने डर की वजह से उसने ये सब किया.

वनराज को काव्या के रोने से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन वो सोचता है कि उसे काव्या के सबकुछ बरबाद करने से पहले उसे ये सब हैंडल करना होगा. हसमुख अनुपमा से कहता है कि वो अब खुद के जीना सीखे.

Source link

Leave a comment