‘अनुपमा’ (Anupamaa) में 1 फरवरी, मंगलवार को दिखाया गया (Anupamaa 1st Feb written update) कि बापूजी झूले पर बैठे रहते हैं और वनराज उनसे पूछता है कि वो इस तरह से अकेले क्यों बैठे हैं. बापूजी वनराज को बताते हैं कि वो एक प्रॉब्लम में हैं और वो प्रॉब्लम वनराज है. वनराज उनसे पूछता है कि उनके कहने का क्या मतलब है. बापूजी वनराज से पूछते हैं कि वो मुंबई क्यों जा रहा है. वनराज उनसे कहता है कि वो बिजनस की वजह से जा रहा है क्योंकि उन्हें वहां इन्वेस्टर मिला है.
बापूजी वनराज से कहते हैं कि वो सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे बिना अधिक चीजों में लिप्त होकर. वनराज उन्हें भरोसा देता है कि अगर वो मालविका को लेकर चिंतित हैं तो उन्हें चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि वो सिर्फ बिजनस में पार्टनर है. वनराज सोचता है कि जरुर वनराज या काव्या ने बापूजी से बात करने को कहा है. इधर, अनुपमा देखती है कि अनुज सो रहा है इसलिए वो बाद में बात करने का फैसला करती है. अनुपमा इसके बाद बापूजी को कॉल करती है.
वो बापूजी से पूछती है कि वहां सबकुछ ठीक है या नहीं तो वहीं, बापूजी उससे कहते हैं कि वो चिंता ना करे क्योंकि उसके बापूजी सबकुछ का ख्याल रखेंगे. अनुपमा सोचती है कि बापूजी कैसे उसके बिना कुछ बताए भी सबकुछ समझ गए. वो सोचती है कि शायद अब सबकुछ ठीक हो जाएगा. अगले दिन सुबह अनुपमा अनुज के पास चाय लेकर जाती है और अनुज कहता है कि वो मालविका से बात करेगा. लेकिन तब तक कमरे में बैग लेकर मालविका आ जाती है.
मालविका अनुज और अनुपमा को बताती है कि वो मुंबई जा रही है और शाम की फ्लाइट से वापस आ जाएगी. साथ ही वो ये भी बताती है कि वो वनराज के साथ जाने वाली है. इतने ही देर में वनराज भी वहां पहुंच जाता है और दोनों मुंबई के लिए निकल जाते हैं. अनुज या अनुपमा मालविका से कुछ नहीं कह पाते हैं. वनराज और मालविका साथ में मुंबई के लिए निकलते हैं. अनुज मालविका और वनराज की दोस्ती से नाराज होता है और अनुपमा उसे समझाकर शांत करती है.
अनुपमा अनुज से पूछती है कि क्या वो लोग कहीं बाहर चल सकते हैं. अनुज कहता है कि वो सिर्फ डेट पर ही जाएगा. अनुपमा तैयार होकर नीचे आती है तो अनुज का मिलेनियल अवतार देखकर शॉक्ड हो जाती है. वो अनुज से पूछती है कि वो ऐसे क्यों तैयार हुआ है.
अनुज कहता है कि वो भी अच्छा दिखना चाहता था. मीटिंग के बाद मालविका प्रोजेक्ट को खारिज कर देती है जिससे वनराज शॉक्ड हो जाता है.