अनुराग कश्यप की बेटी के शौक हैं बहुत महंगे, हर महीने इन दो चीजों पर खर्च कर देती हैं सारे पैसे

नई दिल्ली: अनुराग कश्यप  (Anurag Kashyap) फिल्मी दुनिया के एक जाने-माने फिल्ममेकर हैं. उनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. अनुराग की फिल्में अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं और उनकी निजी जिंदगी में भी कई भूचाल आ चुके हैं. अनुराग कश्यप के अलावा उनकी बेटी भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वो कितनी लग्जरी लाइफ जीती हैं.

आलिया ने दिए सवालों के जवाब

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सुर्खियों में  रहती है. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच आलिया एक खास वजह से चर्चा में  आ गई है. हाल ही में अपने इस यूट्यूब चैनल पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था. आलिया से उनके सब्सक्राइबर्स ने ढेर सारे सवाल किए थे जिनका जवाब उन्होंने दिया.

बहुत  पैसे खर्च करती हैं आलिया

कई यूजर्स ने आलिया से पूछा था कि वे एक महीने में कितना पैसा खर्च करती हैं? इस सवाल के जवाब में आलिया ने एक सटीक नंबर तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर कहा कि ‘बहुत’. आलिया ने यह माना कि वे महीने का काफी पैसा खर्च कर देती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह पैसा वो शॉपिंग और खाने पर खर्च करती हैं. आलिया के अनुसार वो हर दो हफ्तों में कपड़े ऑर्डर करती हैं, साथ ही उन्हें बाहर का खाना भी बेहद पसंद है. यही दो शौक है, जिसमें उनके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं.

खबरों में रहती हैं आलिया

बता दें आलिया अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. एक साल से शेन को डेट कर रही हैं. आलिया ने एक वीडियो में बताया था कि वह आखिर डेटिंग ऐप पर शेन से कैसे मिलीं. बता दें आलिया अनुराग और आरती की बेटी है. आरती और अनुराग की शादी 1997 में हुई और 2009 में दोनों का तलाक हो गया. बाद में अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि केकलां से शादी (2011) की, लेकिन ये शादी भी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए. आलिया कश्यप की बॉलीवुड में एंट्री के सवाल पर उनके पिता अनुराग कश्यप ने कहा था कि वह अडल्ट हैं और अपने आप फैसला ले सकती हैं.

Source link

Leave a comment