बालकनी से नीचे झांक रही निया शर्मा Oops Moment का शिकार, साइड से खिसकी ड्रेस

नई दिल्ली:  टेलीविजन की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपने कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. कई बार उन्हें उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल किया जाता है तो कई बार उन्हें खरी खोटी बातें सुनाई जाती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिसमें उनका Oops Moment कैमरे में कैद हो गया.

बालकनी से झांकते हुए कैमरे में कैद हुआ Oops Moment

अपने कपड़ों को लेकर बिंदास रहने वाली निया शर्मा ने हाल ही में अपने घर की बालकनी से बाहर की ओर झांकते नजर आईं. इस दौरान कैमरे में पोज देते हुए निया ऊप्स मोमेंट की चपेट में आ गईं.

साइड से खिसकी ड्रेस

सामने आई तस्वीर में निया (Nia Sharma) काले रंग की ड्रेस पहने हुई हैं. निया की पीठ कैमरे की तरफ है और वो बाहर की ओर बालकनी से झांक रही हैं. इसी दौरान निया की कैमरे में ब्रस्ट की ओर से साइड से खिसकी ड्रेस दिखी और उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया.

बोल्ड ड्रेस में दिखाया हुस्न

निया ने इस तस्वीर में काले रंग की ड्रेस पहने हुई है जो कि बैकलेस है. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के इयरिंग्स पहने हुए हैं और टाइट पोनी की हुई है. इसके साथ ही लाइट मेकअप किया हुआ है जिसमें उनकी कातिलाना अदाएं फैंस को पसंद आ रही हैं.

खुद शेयर की तस्वीर

निया शर्मा (Nia Sharma) ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘सात समंदर पार…लॉन्च.’ इस तस्वीर में निया की बालकनी का नजारा काफी अच्छा लग रहा है जो कि उनकी इस तस्वीर को और भी कातिलाना बना रहा है.

इस सीरियल से मिली पहचान

निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘काली: एक अग्निपरीक्षा’ सीरियल से की थी.  इसके बाद ‘बहनें’ सीरियल में दिखीं लेकिन उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल से मिली. इस सीरियल ने निया की किस्मत ऐसी बदली कि वो हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. इस सीरियल के अलावा निया ‘जमाई राजा’ और ‘नागिन 4’ में भी नजर आईं. सीरियल के अलावा निया ने वेब सीरीज में भी हाथ आजमा. इसमें ‘ट्विस्टेड’ और ‘जमाई 2.0’ शामिल है.

Source link

Leave a comment