बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 5 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में बड़ा फैसला दिया है. पुलिस ने इस मामले में 2 दिन के भीतर ही कोर्ट में चालान पेश कर दिया था. इसके 87 दिन बाद कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है. कोर्ट ने रेपिस्ट को 20 साल तक जेल की सजा दी है. करीब 3 महीने पहले बालोद थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की बच्ची अपने परिवार वालों के साथ मृत्यु भोज कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला राजकुमार बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया .
प्रकरण के मुताबिक बालोद थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 नवंबर 2021 को 5 साल की मासूम से रेप का केस दर्ज किया गया था. तत्काल पुलिस ने जांच शुरू की. फ़ौरन ही आरोपी की गिरफ्तारी कर जांच पूरी की और 48 घंटे के भीतर ही कोर्ट में चालान पेश कर दिया. मामले की सुनावई बालोद के विशेष पाक्सो सत्र न्यायालय में की गई. चालान पेश होने के महज 87 दिनों के भीतर कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया. आरोपी राजकुमार सलाम को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है.
इन धाराओं में दर्ज था केस
प्रकरण के मुताबिक बालोद पुलिस थाने में भैंसबोड़ गांव के राजकुमार सलाम के खिलाफ धारा 363 , 366 क , 376 कख , 323,307 भादवि एवं 4,5 ड , 6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद बालोद पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 48 घंटे के भीतर ही चालान पेश कर दिया गया था. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को 20 साल सश्रम कारावावास की सजा सुनाई है.
आपके शहर से (बालोद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |