BB-15: शमिता से इंगेजमेंट करना चाहते हैं राकेश बापट? फिनाले में दिया Hint, सलमान खान ने ली चुटकी

मुंबईः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले पर, राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ इंगेजमेंट की ओर इशारा दिया है. ‘तुम बिन’ एक्टर बिग बॉस 15 के फिनाले में शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) और उनकी सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा महोत्रा (Akanksha Mahotra) ​​के साथ उनका समर्थन करते नजर आए. एपिसोड के दौरान होस्ट सलमान खान ने राकेश से पूछा कि क्या वह शमिता के साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं. इस पर राकेश ने भी अपनी दिल की बात रख दी.

इससे पहले कि राकेश कुछ बोल पाते, आकांक्षा ने बीच में ही कहा- ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और जल्दी से जल्दी तुम्हें ट्रॉफी के साथ देखना चाहती हूं.’ इसके बाद राकेश ने आकांक्षा से माइक लिया और कहा- ‘शमिता, वह आपसे प्यार करती है, लेकिन मैं उससे ज्यादा करता हूं. आपकी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन गई हैं. आपने इतना शानदार काम किया है. आपने सभी को हैरान कर दिया है.’

‘यह शानदार है. आपको सलमाम. मैं आपको बहुत ज्यादा याद कर रहा था. मैं आपके साथ नहीं रह सकता था, ऐसा लगा था आकर आपको गले से लगा लूं.’ सलमान ने अचानक राकेश को रोका और चुटकी लेते हुए कहा, ‘मां के सामने ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. आपका किडनी स्टोन अभी-अभी निकाला गया था.”

सलमान राकेश की हालिया सर्जरी का जिक्र कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें बीच में ही बिग बॉस 15 से बाहर होना पड़ा था. शमिता ने भी राकेश को लेकर अपना प्यार जाहिर किया और बताया कि वह उनके साथ कितना सुरक्षित महसूस करती हैं. शमिता ने सलमान से कहा, “मैं उससे प्यार करती हूं और मैं अपने रिश्ते में बहुत सुरक्षित हूं.”

Source link

Leave a comment