BB15: शमिता की बॉडी-एज शेमिंग होते देख छलके मां सुनंदा के आंसू, बोलीं- पूरे सफर में उसने बहुत सहा

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है और शनिवार को शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की मां सुनंदा शेट्टी ने फिनाले के मौके पर इमोशनल दिखीं. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को शो में एज शेम और बॉडी शेम होते देखना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि शमिता को इस दौरान टारगेट होते देख वो रो पड़ी. शो के फिनाले के मौके पर सभी फानइलिस्ट की मां पहुंची थी और सभी ने शो के दौरान बीते हुए इमोशनल मोमेंट को याद किया.

शमिता शेट्टी के बिग बॉस के सफर को याद करते हुए सुनंदा शेट्टी ने कहा, ‘कई मुश्किलों के बाद भी वो मजबूत प्लेयर के रूप में ऊभरी हैं. पूरे सफर के दौरान उसने काफी सहा है. उसे बॉडी शेम-एज शेम किया गया. यह देखना बेहद खराब था. शिल्पा शेट्टी की बहन के रूप में पहचाना जाना शमिता के लिए आसान नहीं था. बिग बॉस 15 से उसे शमिता के रूप में पहचान मिली. उसे शो में मैंने जब रोते देखा तो मैं टूट गई.’

फिनाले में भिड़ीं तेजस्वी-शमिता
इसके बाद फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी की जोरदार लड़ाई भी हुई. शमिता शेट्टी ने तेजस्वी प्रकाश से कहा कि नेशनल टीवी पर किसी महिला को आंटी कहना सही नहीं है. यह तुम्हें समझना होगा. यह पूरी तरह से गलत है. इस पर तेजस्वी प्रकाश ने कहा, ‘मैंने इसके लिए माफी मांगी है.’

क्या था मामला
हुआ यूं था कि शमिता करण कुंद्रा को मसाज दे रही थीं, जो बात तेजस्वी को नहीं पसंद आई थी और उन्होंने कहा था, ‘ये करण कुंद्रा है, राकेश बापट नहीं. पहले तो किसी गेम को इतनी सीरियसली नहीं लिया अब क्यों…’ टास्क में आगे शमिता, प्रतीक सहजपाल को मसाज दिया तो तेजा उन्हें ‘आंटी’ कहा था.

दो पार्ट में आएगा फिनाले
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 grand finale) दो पार्ट्स में टेलीकास्ट होगा. पहला पार्ट 29 जनवरी यानी शनिवार को प्रसारित हुआ और दूसरा पार्ट  आज यानी रविवार 30 जनवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले दर्शक कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. शो  8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा फिनाले एपिसोड को VOOT ऐप पर शाम 7:30 बजे लाइव देख सकते हैं.

Source link

Leave a comment