बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में प्रतिभागियों का गेम बिल्कुल टॉप पर पहुंच चुका है और अब कैप्टनशिप टास्क के बाद घर का कप्तान भी बदल गया है. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) घर की नई कैप्टन बन गई हैं. आपको बता दें कि अभी बिग बॉस हाउस में चार प्रतिभागियों के पास ‘टिकट टू फिनाले’ है और वो वीआईपी स्टार भी हैं. इस बार हुए कैप्टनशिप टास्क में कैप्टन बनाने की जिम्मेदारी नॉन-वीआईपी सदस्यों के हाथों में थी. बिग बॉस का यह टास्क भी काफी दिलचस्प था.
नॉन वीआईपी को मिला पावर
आपको बता दें कि बिग बॉस 15 के घर में फिलहाल अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) ,निशांत भट (Nishant Bhat), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharya) नॉन वीआईपी सदस्य हैं. कैप्टनशिप टास्क में बिग बॉस ने यह घोषणा की कि नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स को झोंबी बनकर बजर बजने पर किसी के वीआईपी के नाम पर हथोड़ा मारकर उन्हें कप्तानी की रेस से बाहर करना होगा.
किसने किसको निकाला
शो में सबसे पहले निशांत भट बजर बजने पर गए और राखी सावंत को कैप्टनशिप की रेस से बाहर कर दिया. उन्होंने राखी सावंत से नॉमिनेशन का बदला लिया. तो वहीं, देवोलीना भट्टाचार्य आगे बढ़कर आईं और तेजस्वी प्रकाश को टास्क से बाहर कर दिया. देवोलीना के बाद प्रतीक सहजपाल ने करण कुंद्रा को कैप्टनशिप की रेस से बाहर निकाल दिया. इस तरह घर कप्तानी की रेस में शामिल सभी सदस्यों के निकाले जाने के बाद शमिता शेट्टी घर की कप्तान बन गईं.
अभिजीत बिचुकले का प्लान हुआ फेल
अभिजीत बिचुकले हर हाल में शमिता शेट्टी को कैप्टनशिप टास्क से निकालना चाहते थे. उन्होंने तेजस्वी और करण से इसे लेकर बात भी की थी लेकिन शो में दिलचस्प मोड़ तब आया जब किसी ने उन्हें कैप्टनशिप टास्क में आगे जाने का मौका नहीं दिया. अभिजीत ने टास्क रद्द करने की भी कोशिश की था लेकिन वो अपने प्लान में पूरी तरह फेल हो गए. इस दौरान उन्हें बिग बॉस से फटकार भी मिली.