मुंबईः कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) माता-पिता बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड में भी भारती सिंह लगातार काम कर रही हैं. इन दिनों वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रियेलिटी शो ‘हुनरबाज (Hunarbaaz)’ होस्ट कर रही हैं, जिसके प्रमोशन के लिए कपल बिग बॉस 15 में पहुंचा था. यहां भारती और हर्ष ने शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ खूब मस्ती की और घरवालों का भी मनोरंजन किया. यहां भारती ने सलमान खान से अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज भी शेयर की.
लेकिन, साथ ही उन्होंने सुपरस्टार के सामने एक ऐसी डिमांड पेश कर दी, जिसे सुनने के बाद सलमान खान भी हैरान रह गए. जब सलमान खान ने हर्ष और भारती को प्रेग्नेंसी की खबर पर बधाई दी तो भारती सिंह ने सलमान खान से कहा कि वह उनके पनवेल स्थित फार्महाउस में अपना बेबी शावर करना चाहती हैं. यही नहीं, भारती ने मजाक में सलमान से उनके बच्चे को लॉन्च करने का अनुरोध भी किया.
इससे पहले भारती और हर्ष ‘हुनरबाज’ के जज और बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर से भी अपने बच्चे को लॉन्च करने की डिमांड कर चुकी हैं. सलमान खान के सामने अपनी डिमांड रखने के बाद भारती अपने अंदाज में उन्हीं की ओर इशारा करते हुए आगे कहा कि वह पहली बार किसी सुपरस्टार को अपने और हर्ष से ‘जलते’ देख रही हैं.
भारती, सलमान खान से कहती हैं- ‘सर, आपके और हमारे चेक में कितना फर्क है. हमारे चेक पर सिर्फ 5 जीरो होते हैं और आपके चेक में 15 से ज्यादा होते हैं.’ इस पर तुरंत हर्ष कहते हैं- ‘सर, चेक से जीरो बाहर चले जाते हैं.’ इस पर सलमान अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
इसके बाद भारती और हर्ष ने एक शानदार होस्ट होने के लिए सलमान खान की तारीफ भी की और साथ ही कहा कि अब उनके लिए समय आ गया है कि वह एक शो के जज बनना चाहते हैं. हर्ष कहते हैं- ‘आज तक कभी जज नहीं बना हूं, जज के सामने खड़ा हुआ हूं बहुत बार.’ यह सुनते ही सलमान भी हर्ष पर तंज कसते हैं. बता दें, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में अपने पैरेंट्स बनने का ऐलान किया था.