मृत्युंजय कुमार
बोकारो. इस वक्त की सबसे बड़ी खबर झारखंड के बोकारो से सामने आ रही है. यहां एक कमरे से एक ही साथ 3 शव बरामद किए गए हैं. इसकी खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पति-पत्नी और बेटे का शव एक साथ बरामद होने से स्थानीय पुलिस भी सकते में आ गई है. बताया जा रहा है कि तीनों के नाक और मुंह से झाग निकल रहा था. संदेह है कि तीनों की मौत जहर खाने से हुई है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि तीनों ने खुद जहर खाई या फिर इनमें से ही किसी एक ने सबको जहर दे दी या फिर किसी अन्य व्यक्ति ने इस कांड को अंजाम दिया. फिलहाल यह मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात बोकारो के नवाडीह थाना क्षेत्र के गोबरगड्डा की है. मृतकों में शूकर धोबी (55), उनकी पत्नी गौरी देवी (40) और उन दोनों का पुत्र अभिषेक (14) शामिल हैं. बताया जाता है कि मृतक शूकर धोबी सीसीएल (गोविंदपुर) में कार्यरत थे. उन्होंने दूसरी शादी की थी. मृतकों में उनके अलावा दूसरी पत्नी और उनका बेटा शामिल है. मौके पर पहुंची नवाडीह पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. तीन लोगों की एक साथ मौत होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. हर तरफ इसी घटना की चर्चा हो रही है.
झाड़ी में मिला था कटा हुआ सिर
पिछले महीने बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में महिला कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई थी. ग्रामीणों ने जब कटा हुआ सिर देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के कटे सिर को अपने कब्जे में ले लिया था. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में महिला की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने की नीयत से सिर को यहां फेंका गया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. भारत एकता को-ऑपरेटिव के सातनपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क के बगल में स्थित खेत से महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया गया था. शव के पास एक झोला भी मिला था.
अगस्त में 2 लोगों की हत्या
15 अगस्त की रात बोकारो जिले के हरला व सिटी थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. सिटी में जानवर चोरी के मुद्दे पर उपजे पुराने विवाद के प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में सेक्टर-3 झोपड़पट्टी निवासी जैकी ऊर्फ चंद्रशेखर राम की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, हरला के कोयला डिपो में साइकिल से कोयला बेचने वाले शक्ति गोस्वामी की घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.