सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी छात्रों को बड़ी राहत, सरकार की योजना को किया मंजूर

नई दिल्‍ली: नीट पीजी मामले में एक बेहद अहम खबर आई है. सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET PG मामले पर फैसला सुनाते हुए 27% ओबीसी (OBC) और 10% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को आरक्षण दिए जाने की मंजूरी दे दी है. इससे नीट पीजी के छात्रों को बड़ी राहत मिली है और उनकी काउंसलिंग का रास्‍ता साफ हो गया है.

साफ हुआ एडमिशन का रास्‍ता

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब नीट पीजी के लिए काउंसलिंग तुरंत शुरू की जाए. शुक्रवार को जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ और ए.एस. बोपन्‍ना की पीठ ने सरकार की ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कोटे को आरक्षण देने की सरकार की योजना को मंजूरी दे दी है. जबकि याचिकाकर्ताओं ने नई आरक्षण नीति पर रोक की मांग की थी. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘कोर्ट में दलील दी गई कि इस साल से लागू की गई आरक्षण नीति असंवैधानिक है. हमने सभी पक्षों को सुना और इस मामले में एक विस्‍तृत अंतरिम आदेश दिए जाने की जरूरत है. साथ ही काउंसलिंग भी तुरंत शुरू की जानी चाहिए.’

EWS के लिए आय सीमा 8 लाख रुपये 

कोर्ट ने ओबीसी की वैधता बरकरार रखा है. साथ ही EWS को 10 फीसदी आरक्षण की अनुमति दी है और इसके लिए आय की सीमा 8 लाख रुपये होगी. इस तरह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले न केवल ओबीसी छात्रों बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी राहत दी है. साथ ही नीट पीजी की काउंसलिंग तुरंत शुरू कराने का आदेश देकर मेडिकल कॉलेजों के पोस्‍ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन का रास्‍ता साफ कर दिया है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 29 जुलाई 2021 को नोटिफिकेशन जारी करके मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय स्‍तर के टेस्‍ट नीट में ओबासी और ईडब्‍ल्‍यूएस कोटे के तहत आरक्षण देने का फैसला किया था. इसके खिलाफ सुप्रीत कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है.

Source link

Leave a comment