‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15 Eviction) के लेटेस्ट एपिसोड में तीन चौंकाने वाले एविक्शन हुए हैं. सोशल मीडिया पर पहले से ही जय भानुशाली के बाहर होने की खबरे आ रही थीं. लेकिन शो में एक ट्विस्ट तब आया जब भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अन्य दो कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेट होने की घोषणा की. उन्होंने विशाल कोटियन और नेहा भसीन को भी जय भानुशाली के साथ घर छोड़ने के लिए कह दिया गया. ये शॉकिंग एलिमिनेशन लाइव टास्क देखने वाली ऑडियंस के फैसले के आधार पर हुआ.
उमर रियाज और राजीव अदातिया दो ऐसे कंटेस्टेंट बने जो टास्क के विनर रहे. एलिमिनेशन की घोषणा के बाद, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी करण कुंद्रा के साथ फूट-फूट कर रोने लगे. तेजस्वी भावुक हो गए और कहते रहे कि उनके जय और वीरू (विशाल कोटियन) शो से नहीं जा सकते. निशांत भट और राजीव ने शमिता शेट्टी को शमिता को दिलासा दिया जबकि करण और उमर ने तेजस्वी की को संभाला.
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने एक मजेदार टास्क की लाइव कमेंट्री करने के लिए ‘बिग बॉस 15’ के घर में एंट्री की. खेल में बने रहने के लिए, ‘बॉटम 5’ के कंटेस्टेंट्स- जय भानुशाली, विशाल कोटियन, नेहा भसीन, उमर रियाज और राजीव अदातिया को हर संभव तरीके से ‘टॉप 5’ कंटेंस्टेंट्स- शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, निशांत भट और प्रतीक सहजपाल का ध्यान खींचने के लिए कहा गया.
बॉटम 5 कंटेंस्टेंट्स ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन लाने के लिए हर पहले मजाकिया एक्ट किए और बाद में अलग-अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल किया. ‘बॉटम 5’ के उमर रियाज अपने चारों ओर क्रीम लगाते हैं और अन्य कंटेस्टेंट्स ‘टाप 5’ के रिएक्शन लाने के लिए हास्यास्पद गेट-अप करते हैं. करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच उमर शर्टलेस बैठ जाते हैं, जबकि नेहा उनपर घुड़सवारी करती हैं.
दूसरी ओर, राजीव, जय और उमर करण के सामने क्रेजी हो जाते हैं. विशाल ने एक लड़की की तरह कपड़े पहने और शमिता के पास जाकर उनकी सहेली की तरह बात करने लगे. उन्हें अपने पुराने शो को याद दिलाने लगे. इसके लिए विशाल ने पहली बार क्लीन शेव किया. जय ने ‘टॉप 5’ का ध्यान भटकाने की भी पूरी कोशिश की. वह शमिता और तेजस्वी के चेहरे पर लिपस्टिक लगाते नजर आए.