मुंबई: ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15 challengers entry) जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट के लिए गेम और भी मुश्किल होता जा रहा है. अब शो मेकर्स ने घरवालों की मुश्किल बढ़ाने के लिए एंटरटेनमेंट जगत की 4 हस्तियों को शो में एंट्री देने का फैसला किया है. ये चारों सेलेब्स बतौर चैलेंजर शो में नजर आने वाले हैं, जो अलग-अलग टास्क देकर कंटेस्टेंट की क्षमता को परखेंगे.
‘बिग बॉस 15’ में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मुनमुन दत्ता के अलावा दर्शक टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना, विशाल सिंह, आकांक्षा पुरी को बतौर चैलेंजर्स देखेंगे. ये चारों सेलेब्स घरवालों की मुश्किलें बढ़ाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चैलेंजर्स को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखा जाएगा. वे टास्क करेंगे, जिसे कंटेस्टेंट को दोहराना होगा.
चैलेंजर्स ‘बिग बॉस 15’ में बिताएंगे सिर्फ 1 दिन
सभी चैलेंजर सिर्फ एक दिन ‘बिग बॉस’ के घर में बिताएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को चारों चैलेंजर्स की घर में एंट्री हो रही है. लंबे समय से आकांक्षा पुरी की ‘बिग बॉस’ में एंट्री करने की चर्चाएं थीं. वे पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. उन्हें फैंस कंटेस्टेंट न सही, पर चैलेंजर के तौर पर देख सकेंगे.
सुरभि चंदना ‘बिग बॉस’ में गेस्ट के तौर पर आ चुकी हैं नजर
सुरभि चंदना यूं तो कई बार ‘बिग बॉस’ के मंच पर गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब वे चैलेंजर बनकर शो में एंट्री करेंगी. शो में मुनमुन दत्ता की सर्प्राइज एंट्री है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आएगी. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शो को लेकर अपनी बात करती रही हैं.
विशाल सिंह की एंट्री ‘बिग बॉस 15’ के लिए है प्लस पॉइंट
‘बिग बॉस 15’ में विशाल सिंह की एंट्री शो के लिए प्लस पॉइंट है. दर्शक उन्हें कई म्यूजिक वीडियो में देख चुके हैं. वे टीवी शो ‘साथिया’ में जिगर मोदी के रोल में नजर आए थे. इस रोल में दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया था. इस साल ‘बिग बॉस 15’ के विनर से पर्दा उठ जाएगा.