नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश बन गई हैं. प्रतीक सहजपाल वहीं, शो के रनर अप रहे. लंबे समय से फैंस को ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले का इंतजार था जो आखिरकार रविवार को पूरा हुआ. धमाकेदार बिग बॉस फिनाले में कई लोगों को उम्मीद थी की प्रतीक ही विनर की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आखिरी पल में सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश का हाथ ऊपर कर उन्हें बिग बॉस 15 का विजेता घोषित किया.
शो हारते ही रोने लगे प्रतीक
वहीं, प्रतीक सहजपाल के फैंस का दिल टूट गया. आपको बता दें कि प्रतीक का गेम लोगों को काफी पसंद भी आया था. बल्कि वो पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ सदस्य थे जिन्हें बिग बॉस 15 के लिए कंफर्म किया गया था. उन्होंने शो भले ना जीता हो लेकिन लोगों का दिल जीतने में जरूर सफल रहे. प्रतीक को भी उम्मीद थी कि वो शो जीत सकते हैं. तेजस्वी प्रकाश का बतौर विनर नाम अनाउंस होते ही प्रतीक खुद को नहीं संभाल पाए और फूट-फूटकर रोने लगे.
सलमान खान ने संभाला
सलमान खान ने ऐसे में प्रतीक को संभाला. उन्होंने प्रतीक को गले लगाया और स्टेज पर चुप कराते भी नजर आए. इसके बाद प्रतीक से मिलने के लिए शो के बाकी कंटेस्टेंट भी पहुंचे. शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट ने उन्हें हग किया. आपको बता दें कि शो में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट की अच्छी दोस्ती हो गई थी. बिग बॉस 15 में तीसरे स्थान पर करण कुंद्रा रहे और चौथे स्थान पर शमिता शेट्टी ने जगह बनाई है.
तेजस्वी प्रकाश का बतौर विनर नाम अनाउंस होते ही प्रतीक खुद को नहीं संभाल पाए और फूट-फूटकर रोने लगे. (फोटो साभार: bigg.boss.16.update/instagram)
सलमान खान ने दिखाई राह
प्रतीक सहजपाल शो की शुरुआत में काफी अग्रेसिव गेम खेलते थे. बात-बात पर गुस्सा हो जाते थे लेकिन बार-बार टोककर सलमान खान ने उनकी इस आदत पर काबू करने की सलाह दी. जिस पर प्रतीक ने मेहनत की और उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया. बिग बॉस की एक्स-विनर गौहर खान ने प्रतीक के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा- ‘ऐलान के बाद स्टूडियो की शांति सबकुछ बयां करने के लिए काफी है. बिग बॉस 15 को केवल एक ही जीतने के लिए डिजर्व करता था और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा है. प्रतीक तुमने दिल जीत लिया. जो भी मेहमान अंदर गए तुम उनके फेवरेट थे. लोग तुमसे प्यार करते हैं. आगे बढ़ते रहो.‘
सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुए सलमान
इसके साथ ही शो पर पहुंचे एक्स विनर्स के साथ बिग बॉग 15 के कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ डांस का भी मुकाबला हुआ था. नहीं, अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ की स्टार कास्ट भी इस ग्रैंड फिनाले में शामिल हुई थीं, जहां दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे ने ग्लैमर का तड़का लगाया था. साथ ही शो पर शहनाज गिल भी पहुंची और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को यादकर वो और सलमान खान दोनों ही काफी भावुक हो गए. शहनाज गिल ने ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए एक परफॉर्म किया.