Bigg Boss 15: राखी सावंत ने उड़ाई तेजस्वी प्रकाश की खिल्ली, बोलीं- ‘आज तो शमिता ‘कुंद्रा’ हो गई’

बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे शो में इमोशन और ड्रामा बढ़ता जा रहा है. टिकट टू फिनाले का टास्क आखिरी पड़ाव पर है. टिकट टू फिनाले के लिए पांचवें दावेदार के लिए टास्क चल रहा है, जिसमें निशांत भट्ट (Nishant Bhat) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) एक भी राउंड न जीतकर इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. वहीं, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) टास्क में बने हुए हैं. आज आने वाला शो काफी मजेदार होने वाला है. आज आने वाले शो में जहां राखी सावंत (Rakhi Sawant) तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ( Karan Kundrra) के बीच चल रही नोकझोंक पर तंज करती नजर आने वाली हैं.

‘टिकट टू फिनाले वीक’ में ये कंटेस्टेंट
करण कुंद्रा (Karan Kundrra), उमर रियाज (Umar Riaz), रश्मि देसाई (Rashami Desai) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) ‘टिकट टू फिनाले वीक’ में पहुंच चुके हैं. वहीं, तेजस्वी (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), अभिजीत और देवोलीना रेस में बने हुए हैं.

तेजस्वी की जीत के लिए क्या करेंगे कुंद्रा
टास्क में जज की भूमिका राखी, सावंत, करण कुंद्रा, रश्मि और उमर निभा रहे हैं. करण कुंद्रा, उमर और रश्मि लगातार कह रहे हैं कि वह इस टास्क को फेयर खलेंगे, जबकि करण कुंद्रा तेजस्वी को जीताने के लिए अन्य जजों को मनाते नजर आ रहे हैं.

तेजस्वी-करण की फिर होगा नोकझोंक
बहस वाले टास्क में तेजस्वी और अभिजीत एक-एक प्वाइंट जीत चुके हैं जबकि शमिता ने 2 प्वाइंट जीतकर बढ़त बना रखी है. शो के दौरान तेजस्वी करण से नोकझोंक भी करती दिखाई देने वाली हैं. वह करण से पूछेंगी कि आखिर उन्होंने शमिता को क्यों जीताया?

करण ने तेजस्वी नहीं शमिता का किया सपोर्ट
अब नये प्रोमो वीडियो में देखने को मिला है कि तेजस्वी अपने बहस वाले टास्क में शमिता पर आरोप लगाती हैं लेकिन यहां शमिता-तेजस्वी में भिड़ंत हो जाती हैं. इस टास्क में सभी जज शमिता का सपोर्ट करते हैं.

राखी ने उड़ाया तेजस्वी का मजाक
शमिता-तेजस्वी के बीच हुई जोरदार बहस देखने के बाद करण ने शमिता शेट्टी का साथ देते हैं. करण का शमिता को सपोर्ट करती देख राखी तेजस्वी की करफ देख तंज करती हैं. वह कहती हैं, ‘करण कुंद्रा ने क्या सपोर्ट किया है, आज शमिता… शमिता कुंद्रा हो गईं.’ तेजस्वी शो में अकेली पड़ती नजर आ रही हैं. तेजस्वी को इस सबका बुरा लगता है और वे करण से पूछती हैं, ‘क्या तुमको अब शर्म आ रही है.’ करण सुन नाराज हो जाता है और कहता है, ‘व्हाट द फ** इज दिस.’ और वहां से उठकर चले जाते हैं.

Source link

Leave a comment