मुंबईः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का यह हफ्ता काफी शानदार होने वाला है, क्योंकि शो को जल्दी ही इसका विनर मिलने वाला है. ऐसे में सभी दावेदारों में शो जीतने का मुकाबला भी तेज होता जा रहा है. शो के सभी 6 दावेदार, रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, शो और भी रोमांचित होता जा रहा है. सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियेलिटी शो में अब तमाम सीजन्स के विनर भी पहुंचे हैं, जिनकी मौजूदगी में शो को इसका विनर मिलेगा. इस बीच श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भी बिग बॉस 15 के विनर (Bigg Boss 15 Winner) के नाम की ओर इशारा किया है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने श्वेता तिवारी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिग बॉस के सेट में अपनी वैनिटी वैन में नजर आ रही हैं. श्वेता मीडिया से बातचीत कर रही हैं, इस दौरान उनसे जब विनर का नाम पूछा गया तो श्वेता कहती हैं- ‘विनर का नाम नहीं बता सकती यार. लेकिन तेजस्वी, शमिता या प्रतीक में से कोई होगा.’ तभी कोई करण कुंद्रा का नाम भी पूछता है, लेकिन श्वेता बिना जवाब दिए वापस चली जाती हैं.
श्वेता के इस वीडियो से जाहिर होता है कि शो के तीन फाइनलिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल होने वाले हैं. लेकिन, विनर कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. बता दें, बिग बॉस 15 का फिनाले 2 दिन चलने वाला है, जिसमें शो के सभी सीजन के विनर्स के अलावा कंटेस्टेंट्स के घरवाले और अन्य मेहमान भी शामिल होंगे.
बिग बॉस 15 का फिनाले एपिसोड 29 और 30 जनवरी को टेलिकास्ट किया जाएगा. वहीं शो के विनर का ऐलान 30 जनवरी को होगा. यानी दर्शकों को विनर का नाम जानने के लिए अभी 2 दिन का इंतजार करना होगा. हालांकि, शो को भले 2 दिन बचे हैं, लेकिन कंटेस्टेंट एक-दूसरे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कंटेस्टेंट हर कोशिश कर रहे हैं.